नई दिल्ली। भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होगी. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा बैठक में लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि देश में पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोराना वैक्सीन लगाया जाएगा. इसके बाद फ्रंट लाइन वॉरियर्स और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
बता दें कि देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें टीकाकरण अभियान को शुरू करने फैसला लिया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सबसे पहले वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी. इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट कर कहा कि भारत COVID-19 से लड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाने जा रहा है. 16 जनवरी से भारत का राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होगा. हमारे बहादुर डॉक्टरों, हेल्थकेयर वर्कर, सफाई कर्मचारियों सहित फ्रंटलाइन कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रटरी, हेल्थ सेक्रटरी और दूसरे बड़े अधिकारी शामिल हुए. इसमें पीएम मोदी ने देशभर में कोरोना टीकाकरण तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन डिलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में भी जानकारी ली.