शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना को हराने का वर्तमान में एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह के उपाय किये जा रहे हैं। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 21 जून को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाकर 10 लाख लोगों का टीकाकरण करने जा रही है। वैक्सीनेशन के इस महाअभियान पर वैक्सीन लगवाने वालों के लिए भोपाल कलेक्टर ने अभिनव पहल करते हुए आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को राजधानी भोपाल में स्थित रेस्टोरेंट्स में 10 से 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें ः डेल्टा प्लस वेरिएंट से 4 मौत की खबर झूठी, जीनोम सिक्वेंसिंग लैब की रिपोर्ट से मौत की ये वजह आई सामने

21 जून के इस कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल के रेस्टोरेंट में खाने पर 10 से 15 छूट प्रतिशत की छूट दिये जाने का ऐलान किया है। इस आकर्षक ऑफर का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जो 21 जून को वैक्सीन लगवाएंगे। इसके लिए उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद मिले वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट को रेस्टोरेंट्स के आउटलेट पर दिखाना होगा।

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में गांधी वर्सेस गोडसे फिल्म की शूटिंग को पुलिस ने रुकवाया, इन्हें लिया हिरासत में, जानिए क्या है मामला…

इन रेस्टोरेंट्स पर मिलेगी छूट

वैक्सीन लगवाने के बाद राजधानी के सागर गैरे के सभी आठ आउटलेट्स, विष्णु फास्ट फूड के सभी आउटलेट्स, बापू की कुटिया के सभी आउटलेट्स, मनोहर डेरी सभी आउटलेट्स, नूरे सब होटल, जहनुमा पैलेस, जहनूमा रिट्रीट, साया जी होटल, राजहंस होटल रेस्टोरेंट के सभी आउटलेट्स, वृंदावन डावा, रंजीत होटल के सभी आउटलेट्स, हकीम रेस्टोरेंट सभी आउटलेट्स, जम जम रेसटोरेंट्स, अलबेक रेस्टोरेंट, आईसीएच इंडियन काफी हाउस के सभी आउटलेट्स  मिलन रेस्टोरेंट, अमेर हट, अमर ग्रीन होटल रेस्टोरेंट पर यह सुविधा रहेगी.

इसे भी पढ़ें ः गाय की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार