Cricketer Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए जलवा बिखेरने के बाद अब बिहार के 14 वर्षीय लाल वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में अपनी छाप छोड़ने को लेकर बेताब है. वैभव सूर्यवंशी का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम हुई है. यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक होगा, जिसमें एक 50 ओवर का वार्म-अप मैच, पांच युवा एकदिवसीय मैच, और दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं.

भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन

आईपीएम में राजस्थान का खेल समाप्त होने के बाद वैभव सूर्यवंशी अपने पैतृक घर समस्तीपुर पहुंचे थे. इस बीच बीसीसीआई ने आज 22 मई 2025 को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी. जिसमें वैभव को भी जगह मिली है. ऐसे में अब उन्हें इंग्लैंड जाना होगा, जिसके लिए आज गुरुवार की शाम वह पटना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह बेंगलुरु के लिए रवाना हुए हैं. बेंगलुरु में कैंप के बाद वे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.

मीडिया को कहा थैंक्यू

वैभव करीब 4 बजे के आस-पास समस्तीपुर से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ पटना एयरपोर्ट छोड़ने के लिए उनके पापा और अंकल भी आए हुए थे. मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करनी चाही लेकिन वो थैंक्यू कहकर आगे की ओर बढ़ निकले. हालांकि उनके एयरपोर्ट जाने के बाद चाचा ने मीडिया से बातचीत की. भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन होना वैभव के लिए किसी सपने से कम नहीं है.

वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान के लिए कुल 7 मैच खेले. जिसमें, उन्होंने 206.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाए. उनका औसत इन मैचों में 36.00 का रहा. इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक और एक अर्धशतक भी लगाया. उनका बेस्ट स्कोर 101 रन रहा. 7 मैचों में उन्होंने 18 चौके और 24 छक्के लगाए. हालांकि आईपीएल 2025 में उनकी टीम आरआर 14 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 की सबसे बड़ी खोज साबित हुए वैभव सूर्यवंशी: महज 14 साल की उम्र में अपने नाम दर्ज किए ये अद्भुत रिकार्ड्स