Vaibhav suryavanshi batting record: 14 नवंबर का दिन युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के नाम रहा. टीम इंडिया ए की जर्सी पहनकर उन्होंने ऐसा धमाका किया कि सब हैरान रह गए. रिकॉर्ड बुक हिल गई. महज 14 साल की उम्र में जिस तरह वैभव सूर्यवंशी बल्ला घुमा रहे हैं, उसे देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान हैं. राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में पहला मैच खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए उन्होंने ऐतिहासिक शतक ठोका. दोहा में खेले गए इस मुकाबले में वैभव ने यूएई के खिलाफ सिर्फ 42 गेंद में 144 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया.

दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में UAE के खिलाफ खेलते हुए इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. कप्तान जितेश शर्मा के इस फैसले को वैभव सूर्यवंशी ने सही साबित करने में एक पल भी नहीं लगाया. उन्होंने 17 बॉल पर फिफ्टी पूरी की और 32 गेंदों में शतक ठोक दिया.
15 छक्के और 11 चौके लगाए
वैभव ने अपनी पारी में कुल 42 बॉल पर 144 रन कूटे, जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामलि थे.उनका स्ट्राइक रेट 342.85 रहा. यह पारी इतनी आक्रामक थी कि विरोधी टीम के गेंदबाज बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था.
163 रन की साझेदारी की, आखिर में जितेश शर्मा ने कूटा
वैभव ने दूसरे विकेट के लिए नमन धीर के साथ सिर्फ 56 गेंदों में 163 रन की साझेदारी भी की. यह साझेदारी टीम इंडिया ए को बड़े स्कोर की ओर ले जाने में बेहद अहम रही. भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे, फि यूएई को 149 रनों पर रोक दिया और 148 रनों के बड़ी जीत हासिल की. वैभव के अलावा इस मुकाबले में कप्तान जितेश शर्मा ने 32 बॉल पर 6 छक्के और 8 चौके लगाकर कुल 83 रन ठोके.
ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने वैभव
वैभव सूर्यवंशी टी20 क्रिकेट इतिहास में 32 या उससे कम गेंदों में दो बार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, क्योंकि ऐसा कमाल आज से पहले तक कभी नहीं हुआ था.
संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज टी20 शतक
इतना ही नहीं वैभव टी20 में संयुक्त दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बने हैं. इस मामले में उन्होंने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बराबरी की, पंत ने साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 32 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 116 रन जोड़े थे. उनके बल्ले से 8 चौके और 12 छक्के निकले. इस लिस्ट में नंबर एक पर अभिषेक शर्मा और उर्विल पटेल हैं, जो 28-28 पर टी20 क्रिकेट में शतक ठोक चुके हैं.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

