नई दिल्ली। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वैंकया नायडू देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. उन्होंने चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार और महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी को हरा दिया. वैंकया नायडू ने इस जीत पर उन्हें शुभकामनाएं दी है.

वैंकया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट मिले. 14 सांसदों ने वोट नहीं डाला जबकि 11 वोट अवैध घोषित हो गए. वैकया आपातलाक के दौरान जेल गए. वे कई बार सांसद और मंत्री रहे. वे वाजपेयी सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे जबकि मोदी सरकार में शहरी विकास मंत्रालय का जिम्मा उन्हें मिला.

अपने कॉलेज दिनों में ही वैंकया आरएसएस से जुड़ गए थे. 1977 में वे आंध्रप्रदेश में जेपी आंदोलन से जुड़े रहे. 1978 में वे पहली बार विधायक बने. जबकि 4 बार सांसद रहे.