Vaisakha Month Satyanarayan Pooja : वैशाख महीने के गुरुवार को भगवान विष्णु की विशेष पूजा करने का विधान है. इस दिन विष्णुजी की पूजा के साथ सत्यनारायण कथा करने और सुनने का भी महत्व माना जाता है.
इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर नहाकर व्रत और पूजा का संकल्प लेना चाहिए. गुरुवार, भगवान विष्णु का दिन होने से और भी खास हो गया है. इस दिन तुलसी और पीपल की पूजा करने से भी जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
वैशाख गुरुवार के धर्म-कर्म (Vaisakha Month Satyanarayan Pooja)
आज भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. फिर कई चीजों से पूजा करनी चाहिए. इसके बाद अभिषेक किए गए जल में से थोड़ा सा खुद पीएं और बाकी जल पीपल या तुलसी में चढ़ा दें. इसके बाद गाय को घास खिलाएं. फिर जरूरतमंद लोगों को अन्न-जल, छाता, सफेद कपड़े या जूते-चप्पल का दान करें.
व्रत और दान
वैशाख महीने के गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा के बाद व्रत और दान का संकल्प लेना चाहिए. फिर जरूरतमंद लोगों को अन्न और जल के साथ जरूरी चीजों का दान किया जा सकता है. दिनभर व्रत करें. शरीर साथ दे तो उपवास भी किया जा सकता है. दिन में फलाहार किया जा सकता है. यानी मौसमी फल खा सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक