वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन Rose Day है, और इस खास मौके पर कपल एक-दूसरे को फूल देकर प्यार जताते हैं. वैसे तो हर महीना अपने आप में खास महत्व रखता है, लेकिन बात फरवरी की करें तो इसका इंतजार सबसे ज्यादा प्रेमी-प्रेमिकाओं को रहता है. किसी को इजहार करना रहता है, तो किसी को इकरार करना रहता है.

कपल पूरे साल रोमांटिक वीक यानी वैलेंटाइन वीक का इंतजार करते हैं और 7 फरवरी रोज डे के दिन एक-दूसरे को गुलाब या दूसरा फूल देते हैं. नए रिश्ते में इजहार लाने के लिए गुलाब का फूल बहुत जरूरी होता है. गुलाब सिर्फ लाल ही नहीं होता बल्कि इसके कई रंग होते हैं और उसके अपने-अपने मतलब होते हैं. इससे पहले कि आप रोज-डे की शुरुआत करें चलिए हम आपको रोज का मतलब समझाते हैं.

हर रंग के फूल का अलग है मतलब

लाल गुलाब: लव और मैरिड रिलेशनशिप वाले कपल के बीच लाल रंग का गुलाब देना कॉमन है. क्योंकि ये फूल किसी खास को प्यार जताने का प्रतीक माना जाता है.

सफेद गुलाब: जब किसी से लड़ाई हो गई हो तो उसे मनाने के लिए सफेद गुलाब दिया जाता है. इसे शांति का प्रतीक माना जाता है.

पीला गुलाब: पीले रंग के गुलाब को देने का मतलब है कि आप किसी से दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं. दोस्ती के अलावा इसे हेल्थ का भी प्रतीक माना जाता है.

पिंक गुलाब: वैलेंटाइन वीक को सिर्फ कपल्स ही नहीं दूसरे लोग भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. लोग अपने माता-पिता को पिंक गुलाब देकर थैंक्यू कर सकते हैं. वैसे गल्र्स को पिंक रोज भी बहुत पसंद आता है.