प्यार करने की न तो कोई उम्र होती है और न ही सीमा रील लाइफ में प्यार भरी दास्तां दिखाने वाले एक्टर्स की रियल लाइफ में भी प्यार की खास जगह होती है. आज Valentine’s Day में जानते हैं कुछ ऐसे एक्टर्स की कहानी जिन्हें बचपन से ही उनका प्यार मिल गया था और वक्त आने पर उन्होंने सात फेरे भी ले लिया था.

वरुण धवन को क्लास 6 में मिला प्यार

वरुण ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी की है. नताशा से उनका परिचय 6वीं क्लास में हुआ. दोनों साथ पढ़े और फिर डेटिंग करने लग गए. सालों के प्यार को वरुण ने 24 जनवरी को शादी में बदल दिया.दोनो में काफी अच्छी बॉन्डिंग है. Read More – Aamir Khan के साथ काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस का हुआ निधन, इस फिल्म निर्माता की थीं बहन …

सुनील शेट्टी के लिए लक्की रही पेस्ट्री की शॉप

टीनएज में सुनील ने एक पेस्ट्री शॉप पर माना शेट्टी को पहली बार देखा था जो कि बाद में उनकी पत्नी बनीं. उस समय से ही वह उन्हें पसंद करने लगे. सुनील की बहन ने माना से उनकी दोस्ती करवाई और उसके बाद सिलसिला प्यार तक पहुंचा. जब बात शादी की आई तो अलग धर्मों के होने के कारण परिवार वाले नहीं माने. 9 साल की मशक्कत के बाद आखिरकार इनकी शादी हो गई. अब वह काफी खुश है हाल ही में अपनी बेटी की शादी किए हैं.

शाहरुख खान और गौरी की है मिसाल

शाहरुख और गौरी की लोग मिसाल देते नहीं थकते. शाहरुख और गौरी जब टीनएजर थे तब एक दूसरे से टकराए .वह 16 साल के थे और गौरी 14 साल की. दोनों एक पार्टी में गए थे जहां शाहरुख गौरी को पहली बार देखते ही फ़िदा हो गये थे. इसके बाद उन्होंने गौरी से जान-पहचान बढ़ाई और फिर कई साल उनका दिल जीतने के लिए पापड़ बेले. धर्म अलग होने की वजह से इनके परिवार वाले शादी को तैयार नहीं थे लेकिन फिर मान गए और इन्होने 1991 में शादी कर ली. अब भी दोनों प्यार करने वालों के लिए मिसाल बन चुके हैं. Read More – वैलेंटाइन डे : वॉट्सएप के इन खास स्टिकर्स से करें अपने प्यार का इजहार…

आयुष्मान खुराना को मिला स्कूल का प्यार

आयुष्मान ताहिरा को तब से जानते हैं जब से वह उनके स्कूल में पढ़ती थीं. दोनों के परिवार वाले भी एक-दूसरे को जानते थे आमतौर पर दोनो का आना जाना होता रहता था, इसलिए इनकी शादी से किसी को दिक्कत नहीं हुई और दोनों ने शादी कर अपना घर बसा लिया. अब ये दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. दोनो में जबरदस्त बॉन्डिंग है और साथ रहना पसंद करते है.