वैसे तो प्यार का इजहार करने के लिए न दिन और न मुहूर्त देखा जाता है. प्यार के परिंदों के लिए तो हर दिन खास होता है.
लेकिन प्यार करने वालों के दिलों के कैलेंडर फरवरी माह के इंतेजार करते है. इस माह को प्यार का माह कहा जाता है. यही कारण है कि सभी प्रेमी जोड़ों को इस माह का बेसब्री से इंतजार होता है.

सिर्फ वैलेंटाइंस डे ही नहीं, उससे सप्ताह भर पहले से ही लोग प्यार का त्योहार मनाना शुरू कर देते हैं. इसे त्योहार के रूप में केवल कुवारे ही नहीं शादीशुदा जोड़ों में भी बेहद उत्साह से मनाते है.

तो चलिए आपको बताते है इस माह में कब कौन का दिन सैलीब्रेट किया जाता है

  1. 7 फरवरी- रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होती है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को प्यार के प्रतीक के रूप में लाल गुलाब देते हैं और अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं.
  2. 8 फरवरी- प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक का सबसे अहम और रोमांटिक दिन प्रपोज डे होता है. इस दिन लोगों को पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करने का मौका मिलता है.
  3. 9 फरवरी चॉकलेट डे- इस वीक का तीसरा दिन है जो प्यार के रिश्ते को और खास बनाता है. इस दिन चॉकलेट के जरिए रिश्ते में मिठास घोलने की कोशिश की जाती है.
  4. 10 फरवरी- टेडी डे टेडी सबसे प्यारा और लोकप्रिय सॉफ्ट टॉय है जो हर लड़की को पसंद होता है. इस दिन अपने पार्टनर को टेडी बियर जरूर गिफ्ट करें. इससे आप हमेशा उनकी यादों में रहेंगे.
  5. 11 फरवरी- प्रोमिस डे – वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्रोमिस डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे से वादा करते हैं कि वो जिंदगी के हर मोड़ पर एक-दूसरे का साथ निभाएंगे.
  6. 12 फरवरी- हग डे- जब प्रेमी एक-दूसरे को गले लगाते हैं तो प्यार के इजहार के लिए शब्दों की भी जरूरत नहीं पड़ती. हग डे वही दिन है जब आप अपने पार्टनर को गले लगाकर अपने प्यार का एहसास कराते हैं.
  7. 13 फरवरी- किस डे – वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन किस डे होता है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को किस करके अपने प्यार के बंधन को मजबूत बनाते हैं.
  8. 14 फरवरी- वैलेंटाइन डे- वैलेंटाइन डे के साथ ही ये वीक खत्म हो जाता है. ये दिन सेंट वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. इस दिन को बहुत प्यार और उत्साह से मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनकर को बहुत खास महसूस कराएं. उन्हें बताएं कि वो आपकी जिंदगी में क्या मायने रखते हैं.