पटना। देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन इसी महीने पटना – नई दिल्ली रूट पर ट्रायल के बाद शुरू होने वाली है। तेज रफ्तार, लग्जरी इंटीरियर और उन्नत तकनीक के साथ यह ट्रेन यात्रियों को तेजस जैसी स्पीड और राजधानी जैसा आराम देने के लिए डिजाइन की गई है। ट्रेन 160 किलो मीटर की स्पीड पर भी इतनी स्थिर रहेगी कि कप में रखी चाय तक नहीं छलकेगी।

16 कोच और 827 बर्थ

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच हैं 11 AC-3, 4 AC-2 और 1 AC-1। इसमें 827 बर्थ होंगे, जिनमें से AC3 में 611, AC2 में 188 और AC1 में 24 बर्थ शामिल हैं। जरूरत बढ़ने पर कोच संख्या बढ़ाई जा सकती है। किराया लगभग राजधानी एक्सप्रेस के बराबर रहने की उम्मीद है।

कब चलेगी ट्रेन

ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। पटना से शाम को रवाना होकर सुबह दिल्ली पहुंचेगी और दिल्ली से शाम चलकर अगले दिन सुबह पटना पहुंचेगी। अधिकतम गति 180 किलो मीटर है जबकि स्टेशन पर रुकने के बाद यह तेजी से रफ्तार पकड़ लेगी।

इंटीरियर और सुविधाएं

ट्रेन में USB-रीडिंग लैंप, रियल-टाइम इंफॉर्मेशन सिस्टम, Wi-Fi, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, मॉड्यूलर पैंट्री, टच-फ्री बायो-वैक्यूम टॉयलेट, AC1 में गरम पानी के शावर, ऊपरी बर्थ के लिए बेहतर सीढ़ियां और दिव्यांग-फ्रेंडली बर्थ व टॉयलेट जैसी सुविधाएं होंगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुरक्षा के लिए इसमें कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट, सील्ड गैंगवे, ऑटोमैटिक प्लग डोर और हर कोच में CCTV लगाए गए हैं।