शशांक द्विवेदी, खजुराहो। Varanasi-Khajuraho Vande Bharat: बुंदेलखंड को एक और नई सौगात मिलने जा रही है। 7 नवंबर से वाराणसी से खजुराहो तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी। जिसका आधिकारिक पत्र रेलवे ने जारी कर दिया गया है।

इसका टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया था। तारीख की घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन अब इसकी भी पुष्टि हो गई है। 7 नवंबर से खजुराहो से वाराणसी की ओर जाने वाली ट्रेन नियमित रूप से खजुराहो से वाराणसी के बीच दौड़ेगी। यह ट्रेन विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा स्टेशन से होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। 

वन्दे भारत ट्रैन की समय सारिणी, और कहां-कहां से होते हुए कितनी दूरी कितने समय में पूरी करेगी?

वन्दे भारत ट्रेन खजुराहो से 15 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। जबकि वाराणसी से खजुराहो की ओर जाने वाली ट्रेन 18 बजे 00 बजे चलेगी। यह ट्रेन 441 किमी की दूरी लगभग 7.5 घंटों में तय करेगी, जो वर्तमान समय से काफी कम है। 

खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (01026)
प्रस्थान: खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे (15:20)
आगमन: वाराणसी 11:00 बजे (23:00) 

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस (01028) 
प्रस्थान: वाराणसी से सुबह 6:10 बजे (06:10)
आगमन: खजुराहो 1:10 बजे (13:10) 

यह ट्रेन विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा स्टेशनों पर रुकेगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H