Premanand Maharaj Birthday 25 March. वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज का 6 दिवसीय जन्मोत्सव (Premanand Maharaj Birthday 25 March) 25 मार्च से 30 मार्च 2025 तक मनाया जाएगा. यह आयोजन रमणरेती क्षेत्र स्थित श्री राधा केलि कुंज में होगा. जिसमें देशभर से श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. जन्मोत्सव की जानकारी सोशल मीडिया पर “भजन मार्ग” अकाउंट से साझा की गई है. वृंदावन में होने वाले इस 6 दिवसीय जन्मोत्सव में कई आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.

प्रेमानंद महाराज जी का जन्मोत्सव श्रीराधा कलिकुंज में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ 25 से 30 मार्च तक मनाया जाएगा. इस दौरान तरह-तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन 6 दिनों में नाम संकीर्तन, सत्संग, श्रीजी का झूला दर्शन, श्रीहित चतुरासी जी पाठ, प्रेमानंद महाराज के दर्शन, मंगल आरती, शृंगार आरती, राधा नाम कीर्तन और संध्या वाणी पाठ जैसे कार्यक्रम होंगे.

इसे भी पढ़ें : Shri Ram Navami पर ठीक 12 बजे रामलला को तिलक लगाएंगे भगवान सूर्य, इस तरह से श्रीराम के ललाट तक पहुंचेंगी किरणें

महाराज जी की दिनचर्या

  • सुबह 3:00 बजे से 4:15 बजे तक: नाम संकीर्तन.
  • सुबह 4:15 बजे से 5:30 बजे तक: सत्संग.
  • सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक: मंगला आरती, श्रीजी का झूला दर्शन, नाम संकीर्तन.
  • सुबह 5:40 बजे से 7:30 बजे तक: पूज्य महाराज जी के दर्शन.
  • सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक: श्रीहित चतुरासी जी का पाठ.
  • सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक: श्रृंगार आरती, राधा नाम कीर्तन.
  • सुबह 9:15 बजे से 10:30 बजे तक: नाम संकीर्तन.
  • शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक: संध्या वाणी पाठ.