Varshik Rashifal 2024: रायपुर. साल 2024 आने में बस थोड़ा सा ही शेष समय बचा है. 2024 की आगाज लोगों की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर के आने वाला है. वहीं, यदि ज्योतिष गणना के अनुसार मानें तो इस नए साल की शुरुआत कन्या के लग्न में होने जा रही है.

पंचांग के अनुसार 1 जनवरी 2024 को पंचमी तिथि. पौष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 31 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजकर 55 मिनट से हो रही है. पंचमी तिथि का समापन 1 जनवरी 2024 को दोपहर 02 बजकर 28 मिनट पर होगा. विजय मुहूर्त – दोपहर 02.08 – दोपहर 02.49,गोधूलि मुहूर्त – शाम 05.32 – शाम 06.00, निशिता मुहूर्त – रात 11.57 – प्रात: 12.52, 2 जनवरी. इसका सीधा मतलब है कि ये साल कई मायनों में खास होने वाला है. साथ ही ग्रहों की चाल भी कई राशि वालों की किस्मत को खोलेगी.

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाला आने वाला नया साल (Varshik Rashifal 2024) इन राशि के जातकों को कौन कौन सी नई खुशियां लेकर के आने वाला है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शनि योग कारण हैं. नए साल में से वाहन खरीद सकते हैं. इसके अलावा प्रॉपर्टी खरीदी जानी की भी संभावना है.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के उपर मंगलयोग कारक रहेगा. इसके अलावा चंद्रमा धन भाव कल देख रहा है. लिहाजा ये फ्लैट, घर, वाहन या किसी बैठने वाली जगह को सुख दे सकती है.

कन्या राशि

नए साल में कन्या राशि के जातकों को भाग्योदय भाव को शुक्र देख रहा है. इसके अलावा गुरु की कृपा भी इन लोगों के उपर बरसेगी. लिहाजा इस नए साल में ये लोग अपना नया घर और वाहन खरीद पाएंगे.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को नए साल (Varshik Rashifal 2024) में वाहन का सुख मिल सकता है. इस राशि जातक के लोग वाहन खरीद सकते हैं. किसी के सहयोग से वाहन खरीदने में आपको सहयोग मिलेगा.