एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) हाल में एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं. जिसके बाद पहले फादर्स डे के मौके पर एक्टर ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है. फोटो में बेबी गर्ल ने वरुण धवन की उंगली पकड़ी हुई है. वरुण ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कहा कि वह एक बच्ची के पिता बनकर सबसे ज्यादा खुश हैं. वरुण ने लिखा, “हैप्पी फादर्स डे. मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका है बाहर जाकर अपने परिवार के लिए काम करना. इसलिए मैं भी यही करूंगा. एक लड़की का पिता बनकर मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती.” Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) एक साथ दो फोटो शेयर किया है. दूसरे तस्वीर में एक्टर को कुत्ते का पैर पकड़े हुए देखा जा सकता है. फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और सेलेब्स कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. मनीष पॉल (Manish Paul) ने लिखा, ”बेस्ट बेस्ट बेस्ट!!! बेटियां आर्शिवाद होती हैं.” परिणीति चोपड़ा ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “गर्ल डैड, वीडी बढ़ा हो गया रे तू!” वहीं, जाह्नवी कपूर, जोया अख्तर और सोफी चौधरी समेत कई सेलेब्स ने लाल दिल और आंखों प्यार भरे इमोजी कमेंट्स किए. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

ऋतिक रोशन के घर में रह रहे हैं Varun Dhawan

4 जून को बेबी जन्म के बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) एक बड़े घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. ये कपल जुहू के एक अपार्टमेंट में रह रहा है, जिसे वरुण ने 2017 में खरीदा था. हालांकि, हाल की रिपोर्टों से पता चला है कि वरुण ने जुहू में ऋतिक रोशन के सी-फेसिंग घर को किराए पर लेने का फैसला किया है.