साल 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉमेडी फिल्म नो एंट्री (No Entry) के सिक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है. इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे एक्टर्स ने कमाल की जान डाली थी. वहीं, अब नो एंट्री 2 (No Entry 2) में एक फ्रेश स्टारकास्ट नजर आने वाली है. इसे प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) लाने जा रहे हैं.

वरुण धवन ने छोड़ दी नो एंट्री 2?
बता दें कि पिछले साल बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने रिवील किया कि वह नो एंट्री 2 (No Entry 2) लेकर आ रहे हैं, जिसमें दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन (Varun Dhawan) और अर्जुन कपूर लीड रोल में होंगे. लेकिन दिलजीत दोसांझ ने फिल्म से किनारा कर लिया है और अब खबर आ रही थी कि दिलजीत के बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी फिल्म छोड़ दिया है. वहीं, अब खुद बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
वरुण धवन के एग्जिट पर बोनी का रिएक्शन
प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने वरुण धवन (Varun Dhawan) के फिल्म नो एंट्री 2 (No Entry 2) से एग्जिट की खबरों पर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसके मुताबिक वो अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं. उन्होंने स्टेटमेंट में कहा, “हम नो एंट्री में एंट्री (No Entry Mein Entry) बना रहे हैं. वरुण और अर्जुन इस फिल्म में पूरी तरह से शामिल हैं. हम अपने दूसरे हीरो और बाकी कलाकारों को फाइनल करने के लिए एक्टिव होकर बातचीत कर रहे हैं.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक