साउथ एक्टर चिंरजीवी (Chiranjeevi) के परिवार में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. चिंरजीवी (Chiranjeevi) के भतीजे और एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) और उनकी वाइफ लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) ने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट किया है. ये कपल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाला है.

वरुण-लावण्या ने इंस्टा पर की प्रेग्नेंसी अनाउंस
बता दें कि वरुण तेज (Varun Tej) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. इस पोस्ट में कपल ने एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में कपल ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और उनके हाथ में छोटे से जूते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए वरुण तेज (Varun Tej) ने कैप्शन में लिखा, ‘लाइफ का अब तक का सबसे खूबसूरत रोल… जल्द ही आ रहा है.’ कपल के इस पोस्ट पर फैंस के साथ फिल्म स्टार्स ने भी बधाई दी है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
साल 2023 में हुई शादी
एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) ने साल 2023 में अपना ड्रीम वेडिंग किया था. शादी की खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं. शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी के बाद इस कपल ने अब ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
वर्कफ्रंट की बात करें, तो वरुण तेज (Varun Tej) को आखिरी बार मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही के साथ मटका (Matka) में देखा गया था. वहीं, लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) को आखिरी बार सीरीज़ ‘मिस परफेक्ट’ (Miss Perfect) में देखा गया था. वह अगली बार साथी लीलावती और थानल में दिखाई देंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक