BW Education Lighthouse Awards 2025 के भव्य समारोह में देशभर के कई शिक्षाविदों और शैक्षणिक संस्थानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक रही दिल्ली के वसंत वैली स्कूल को ‘राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय 2025’ का खिताब मिलना। यह सम्मान स्कूल की संस्थापक और अध्यक्षा रेखा पुरी को प्रदान किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए रेखा पुरी ने कहा, “मैं यह सम्मान अपनी पूरी टीम को समर्पित करती हूं। जब हमने इस विद्यालय की स्थापना की थी, तब हमारा उद्देश्य केवल अकादमिक शिक्षा देना नहीं था, बल्कि बच्चों के समग्र व्यक्तित्व का संतुलित विकास सुनिश्चित करना था। आज यह सम्मान हमारे उसी विज़न और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।”
उन्होंने आगे कहा कि “अरुण और मैं हमेशा समावेशन और विविधता में विश्वास रखते हैं। हमारा प्रयास रहा है कि न्यूरोडाइवर्स और न्यूरोटिपिकल बच्चे एक ही माहौल में साथ पढ़ें, सीखें और आगे बढ़ें। हमने इस स्कूल को प्यार, प्रतिबद्धता और एक दृढ़ शैक्षिक दर्शन के साथ आगे बढ़ाया है।” रेखा पुरी ने यह भी बताया कि अब उनके दामाद राज भंडाल स्कूल में तकनीकी नवाचार और डिजिटल डेवलपमेंट की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे विद्यालय भविष्य की शिक्षा प्रणालियों के अनुरूप तेजी से आगे बढ़ रहा है।
बीडब्ल्यू बिजनेसवर्ल्ड के संस्थापक और प्रधान संपादक अनुराग बत्रा ने वसंत वैली स्कूल की सराहना करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक स्कूल नहीं, बल्कि एक सोच है। यहाँ के बच्चे क्या करते हैं, यह भले कोई न जाने, लेकिन इतना तय है कि वे हर दिन स्कूल आने के लिए उत्साहित रहते हैं। यही इसकी सबसे बड़ी सफलता है।” इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में के. जे. अल्फोंस, पूर्व केंद्रीय मंत्री (इलेक्ट्रॉनिक्स, संस्कृति और पर्यटन) ने शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जस्टिस राजीव शकधर, पूर्व मुख्य न्यायाधीश, डॉ. संबित पात्रा, राज्यसभा सांसद एवं बीजेडी प्रवक्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
एजुकेशन स्टालवार्ट अवॉर्ड्स: इन नामचीन शिक्षाविदों को मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान देश की शिक्षा जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें शामिल रहे:
डॉ. प्रमथ राज सिन्हा, संस्थापक एवं चेयरमैन, हरप्पा एजुकेशन
डॉ. अशोक के. चौहान, संस्थापक अध्यक्ष, एमिटी एजुकेशन ग्रुप
प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे, चेयरमैन, नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम
डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल, महासचिव, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज
प्रो. (डॉ.) सी. राज कुमार, संस्थापक कुलपति, ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
प्रतम मित्तल, निदेशक, NIIE यूनिवर्सिटी
इसके अलावा, स्वर्गीय डॉ. प्रीतम सिंह, पूर्व निदेशक, IIM लखनऊ एवं MDI गुरुग्राम को मरणोपरांत विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। उनके परिवार के प्रतिनिधियों ने यह सम्मान ग्रहण किया।
बीडब्ल्यू एजुकेशन लाइटहाउस अवॉर्ड्स 2025 ने भारतीय शिक्षा जगत में उत्कृष्टता, नवाचार और समावेशन को नए आयाम देने का काम किया है। यह मंच उन शिक्षकों, संस्थानों और शिक्षा उद्यमियों को सम्मानित करता है, जो केवल शैक्षणिक परिणामों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि नई पीढ़ी के सोचने, सीखने और नेतृत्व करने के तरीकों को बदल रहे हैं। इस सम्मान का उद्देश्य भारत में शिक्षा के भविष्य को और अधिक समावेशी, संवेदनशील और वैश्विक दृष्टि वाला बनाना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

