चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में रेलवे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे चित्रकूट के पास ट्रेन संख्या 12741 वास्को-डि-गामा पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हैं. चित्रकूट डीएम शिवाकांत ने हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों में बिहार के बेतिया निवासी रामस्वरूप पटेल और उनके बेटे दीपक शामिल हैं.
जानकारी मिल रही है कि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं, इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं. घायलों को इलाज के लिए आसपास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ट्रेन के स्लीपर कोचेज को ज्यादा नुकसान हुआ है.
बता दें कि दुर्घटना मानिकपुर स्टेशन पर हुआ. ये ट्रेन गोवा के मडगांव स्टेशन से पटना के लिए निकली थी. जानकारी के मुताबिक, सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 से ट्रेन गुजर रही थी. लेकिन थोड़ी ही दूर जाने पर ट्रेन डीरेल हो गई. इस ट्रेन का स्टॉपेज मानिकपुर नहीं है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं इलाहाबाद से मेडिकल टीम और मेडिकल वैन भी रवाना हुई है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है.
जो शुरुआती जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पटरियों में फ्रैक्चर की बात सामने आ रही है. 13 डिब्बे पटरी उतरने के बाद एक के ऊपर एक चढ़ गए. ये पुरानी तकनीक से बने ICF कोच थे.
हेल्पलाइन नंबर-
उत्तर मध्य रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
इलाहाबाद- 0532-1072, 0532-2408149, 2408128
मिर्जापुर- 05442-1072, 05442-220095, 220096
चुनार- 05443-1072, 05443-222487, 222137
रेलवे ने ये हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है- 05322226276
चित्रकूट पुलिस ने भी 05198236800 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
ओडिशा में भी मालगाड़ी पटरी से उतरी
वहीं ओडिशा के जगतसिंहपुर में भी गुआली रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. 14 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, इसके कारण इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है.