घर में कलह के कई कारण हो सकते हैं. जिनमें वास्तु दोष इसमें से मुख्य भूमिका निभाता है.कई बार जाने अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे पारिवारिक जीवन खराब होने लगता है. आइए जानते हैं घर की कलह एवं विवाद दूर करने के कुछ वास्तु टिप्स. (देखे वीडियो बिना तोड़-फोड़ के घर से कैसे दूर करें वास्तुदोष)
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अनुसार घर में संपन्नता तब आती है जब उस घर में रहने वाले लोगों के बीच हंसी-खुशी का माहौल होता है. जब घर के सदस्यों के रिश्ते तनावमुक्त होते हैं तो कारोबार या नौकरी पर पूरी तरह ध्यान दिया जा सकता है.
घर में कलह या झगड़े से बचने के लिए किसी भी देवी-देवता की एक से अधिक तस्वीरें ना लगाएं. इसके अलावा किसी भी देवी-देवता की तस्वीर को आमने-सामने नहीं लगाना चाहिए.
घर में रामायण, महाभारत, युद्ध एवं उल्लू आदि की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. घर को हमेशा शांत, सौम्य और हरी-भरी तस्वीरों से सजाना चाहिए इससे घर में शांति बनी रहती है.
घर में कन्याओं के लिए उत्तर पश्चिम दिशा में कमरा बनवाना चाहिए. इससे कन्याओं का स्वभाव शांत रहता है. साथ ही विवाह संबंधी परेशानी भी दूर होती है.
वास्तु के अनुसार कभी भी जंगली जानवर जैसे शेर, चीता आदि हिंसक पशुओं की तस्वीरों को घर में लगाने से बचना चाहिए.
जिन लोगों को नृत्य से लगाव होता है वे नटारज की मूर्ति अपने घर में अवश्य रखते हैं. वास्तु के अनुसार नटराज की मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए.
दाम्पत्य जीवन में शांति के लिए राधा कृष्णा का चित्र शयनकक्ष में लगाएं. घर के जिस हिस्से में वास्तु दोष है उस स्थान पर घी में सिंदूर मिलाकर उससे स्वस्तिक दीवार पर बनाने से वास्तु दोष कम होता है.