Vastu Items For Positive Energy: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की कुछ चीजें अपने आस-पास सकारात्मक एनर्जी बढ़ाने का काम करती हैं. माना जाता है कि जब घर का माहौल सकारात्क रहे तो परिवार में खुशी और पैसा बढ़ते हैं. यही वजह है कि अमीर और कामयाब लोगों के घरों में कुछ खास चीजें हमेशा मौजूद रहती हैं. ये वस्तु केवल सुंदर सजावटी ही नहीं होतीं, बल्कि इन्हें एनर्जी का सोर्स माना जाता है.

Also Read This: बांग्लादेश में हिंदू दंपति की गला रेतकर हत्या, अब तक FIR और गिरफ्तारी नहीं ; पुलिस विभाग में काम करते है दोनों बेटे

मनी प्लांट का पौधा

मनी प्लांट को बहुत शुभ पौधा माना जाता है. ये घर में पैसा, अच्छी किस्मत और खुशहाली का संकेत होता है. इसकी हरी-भरी पत्तियां जीवन में तरक्की और पॉ​जिटिव एनर्जी बढ़ाती हैं. मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए, क्योंकि इस दिशा को धन और खुशहाली की दिशा माना जाता है.

Also Read This: केतु का बड़ा नक्षत्र परिवर्तन: नए साल में इन राशियों की चमक सकती है किस्मत

बहता हुआ पानी

वास्तु शास्त्र में बहते पानी को बहुत शुभ माना जाता है. कई सफल और अमीर लोग अपने घर के अंदर या मेन गेट के पास एक छोटा सा फव्वारा लगवाते हैं. पानी का लगातार बहना जीवन में एनर्जी, एक्टिविटी और धन के लगातार आने का प्रतीक है. यह न सिर्फ सुंदर दिखता है बल्कि घर के माहौल सकारात्क रहता है.

लाफिंग बुद्धा

वास्तु और फेंगशुई में, लाफिंग बुद्धा को खुशी, गुडलक और सकारात्मक उर्जा का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि उनके चेहरे की मुस्कान घर में हंसी, खुशी और स्ट्रेस-फ्री माहौल लाती है. घर में लाफिंग बुद्धा रखने से मन शांत होता है और परिवार के हर एक सदस्य के बीच तालमेल बढ़ता है.

Also Read This: TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का दावा- ‘बाबरी मस्जिद’ निर्माण के लिए अब तक 1.3 करोड़ का मिला दान ; लगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

मनी फ्रॉग

तीन टांगों वाला मेंढक एक शुभ निशान माना जाता है. ये घर-आफिस में रखने पर धन और खुशहाली को अपनी ओर खींचता है. माना जाता है कि यह मेंढक घर में पैसे के मौके, कैश फ्लो और गुड लक लाता है. इसे हमेशा घर के मेन गेट की ओर मुंह करके रखना चाहिए.

चावल

हिंदू धर्म में चावल का पवित्र और खास महत्व है. चावल सिर्फ अनाज का ही निशान नहीं है. बल्कि खुशहाली, मां अन्नपूर्णा की कृपा का भी निशान है. यही वजह है कि चावल का इस्तेमाल धार्मिक कामों से लेकर शुभ कामों में किया जाता है. माना जाता है कि जहां चावल को सम्मान और सफाई से रखा जाता है. वहां कभी भी अनाज की कमी नहीं होती.

Also Read This: गुरु मंत्र की ताकत जो ढाल की तरह करता है काम