Vastu Plants : ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह, राशि व नक्षत्र के वृक्ष हैं. इन्हें लगाने से फायदा होता है. बारिश का दौर शुरू होने वाला है. इसी के साथ शुरू होगा पौधरोपण का भी दौर. अगर आप पौधा रोपने जा रहे हैं तो अपनी राशि व कुंडली के खराब ग्रह के अनुसार पौधा रोपें. इससे पर्यावरण तो बचेगा ही. कुंडली में स्थित कोई खराब ग्रह अगर सफलता या किसी काम में बाधा बन रहा है, तो वह बाधा भी दूर हो जाएगी.

राशि के अनुसार करें पौधारोपण (Vastu Plants)

मेष और वृश्चिक राशि

इन दोनों राशियों का संबंध मंगल ग्रह से होने के कारण अगर मेष तथा वृश्चिक राशि वाले जातक जीवन में लाल फल-फूल वाले वृक्षों जैसे अनार आदि का रोपण मंगलवार के दिन करें, तो पेड़ के साथ-साथ जीवन में शुभ प्रभावों की वृद्धि होने लगेगी.

वृष ओर तुला राशि

इन दोनों राशियों का संबंध शुक्र ग्रह से है, अतः सुगंधित फूलों वाले पेड़-पौधे शुक्रवार के दिन लगाने से ऐसे जातकों को विशेष लाभ होता है. चंदन का वृक्ष घर से दूर लगाऐं अथवा नित्य चंदन घिसकर प्रयोग करें, लाभ मिलेगा.

मिथुन और कन्या राशि

इन दोनों राशियों का संबंध बुध ग्रह से होने के कारण अगर मिथुन तथा कन्या राशि वाले जातक आम, अशोक, मनी प्लांट, अमरूद, तुलसी जैसे हरी पत्तियों वाले पेड़-पौधो का रोपण बुधवार के दिन करें, तो जीवन में शुभ प्रभावों की वृद्धि होने लगेगी.

कर्क राशि

कर्क राशि का संबंध चंद्र ग्रह से है, अतः कर्क राशि वाले जातकों को रात की रानी, चमेली के पौधे अथवा औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण पूर्णमासी अथवा सोमवार के दिन करें तो निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि का संबंध सूर्य ग्रह से है, इसलिए सिंह राशि वाले जातकों को सूरजमुखी या गुलाबी रंग के फूलों वाले पेड़-पौधे लगाने चाहिए ताकि ग्रहों की शुभता के साथ-साथ पर्यावरण की शुद्धता भी बरकरार रह सके

धनु और मीन राशि

इन दोनों राशियों का संबंध देवगुरू बृहस्पति ग्रह से है, अतः धनु तथा मीन राशि वाले जातकों को अपने जीवन में एक बार धार्मिक स्थल पर केले के वृक्ष का रोपण बृहस्पतिवार के दिन अवश्य करना चाहिए.

मकर और कुंभ राशि

इन दोनों राशियों का संबंध शनि ग्रह से है, अतः मकर तथा कुंभ राशि वाले शमी, पीपल वृक्षों का पूजन तथा रोपण करें, साढ़ेसाती-ढैय्या में भी लाभ मिलेगा.