Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज में कोई ना कोई ऊर्जा होती है. यहां तक की घर में रखे पेड़-पौधों का भी खास महत्व होता है. वास्तु में कुछ पौधों को बहुत शुभ माना गया है तो वहीं कुछ ऐसे पेड़ पौधे भी हैं जो वास्तु में बहुत अशुभ माने गाए हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु शास्त्र में किन पेड़-पौधों को बहुत शुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार तीन ऐसे खुशबूदार फूल हैं, जिन्हें हर किसी को अपने घर में लगाना चाहिए. इन्हें लगाने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.

गुलाब का फूल

गुलाब के फूल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है. वास्तु के अनुसार घर में गुलाब का फूल लगाने से बहुत शुभ परिणाम मिलते हैं. इस फूल को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि बरकरार रहती है. गुलाब का फूल घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है. गुलाब का फूल वैभव लक्ष्मी को अति प्रिय है. इसे लगाने से घर में आर्थिक समस्याएं नहीं होती हैं. माना जाता है कि घर में गुलाब का फूल लगाने से फालतू खर्चों पर काबू पाया जा सकता है.

गुड़हल का फूल

वास्तु शास्त्र में घर में लाल गुड़हल का फूल लगाना बहुत शुभ माना गया है. इस लगाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह फूल माता काली, मां दुर्गा और भगवान गणेश को बहुत प्रिय है. हनुमानजी को भी गुड़हल का फूल प्रिय होता है. इनकी पूजा पाठ में गुड़हल का फूल चढ़ाने से घर में सुख समृद्धि आती है. इससे ग्रहों के दोष भी दूर होते हैं. गुड़हल का फूल हमेशा घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.

कमल का फूल

कमल का फूल दिखने में बहुत सुंदर होता है. इस फूल का ज्योतिष और धार्मिक महत्व भी है। माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों ही कमल का फूल धारण करते हैं. मां सरस्वती और ब्रह्मा जी का आसन भी कमल का फूल ही है. इसे घर में लगाने से उत्तम परिणाम मिलते हैं. बकमल के फूल का पौधा घर में लगाने से आर्थिक समृद्धि आती है. माना जाता है कि हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी की चरणों में कमल का फूल अर्पित करने से धन से जुड़ी हर समस्या खत्म हो जाती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें