Vastu Tips For Bedroom : क्या आप भी बेडरूम में रखते हैं पानी की बोतल तो जान लें क्या कहता है वास्तुशास्त्रगांवों में आज भी बेडरूम में पानी रखने का रिवाज नहीं है. बेडरूम के बाहर या किचन में ही पानी रखा होता है, ताकि व्यक्ति उठे और फिर वहां जाकर पानी पीए. ऐसा इसलिए ताकि आप सुविधाभोगी न हों. आज हम और आप पानी की बोतल सिरहाने के एकदम करीब रखकर सोते हैं, ताकि सोते-सोते ही हाथ पहुंच जाए. लेकिन वास्तु के अनुसार बेडरूम में पानी की बोतल रखना सही नहीं माना गया है. हालांकि, बेडरूम में पानी की बोतल रखना अगर आवश्यक है तो इसके लिए कुछ विशेष बातें हैं, जिनका ध्यान रखना चाहिए.
वे बातें क्या हैं,इसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़ें. इससे निश्चित है कि आप जीवन में बदलाव महसूस करेंगे.
बेडरूम में पानी रखने से रिश्ते खराब होते हैं
फेंगशुई के अनुसार, बेडरूम में अपने आस-पास कहीं भी पानी रखने से नींद खराब बनी रहती है. पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आती है. छोटी-छोटी बातों के कारण मूड खराब होता है. बेडरूम में पानी का पोस्टर या फिर एक्वेरियम आदि भी नहीं रखना चाहिए.
गलत दिशा में ना रखें पानी (Vastu Tips For Bedroom)
अगर, आप अपने बेडरूम में पानी बोतल कहीं पर भी रख देते हैं तो यह गलत है. इससे कमरे में नेगेटिविटी बढ़ती है और आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप बेडरूम में पानी रख रहे हैं तो उसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.आप उसे शीशे के स्टूल पर रखें, इससे निगेटिविटी दूर होती है.
बर्तन में रखें पानी, बेड से 2 फीट दूर
बेडसाइड टेबल पर पानी रखना गलत माना गया है, वह इसलिए क्योंकि रात में प्यास लगने पर हम लेटे-लेटे पानी पी ले लेते हैं. यह गलत है. पानी की बोतल बेड से दो-तीन या चार फीट दूर रखें. अगर आप मरीज हैं और रात में उठकर पानी पीना आपके लिए संभव नहीं है तो ऐसे में आप तांबे के लोटे या बोतल में पानी रखें. उसे तांबे के ढक्कन से ढककर रखें. तांबे के बर्तन में रखा पानी अच्छा होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक