Vastu Tips For Home: हर पशु-पक्षी को वास्तु शास्त्र में किसी न किसी प्रकार की ऊर्जा से जोड़ा गया है. ऐसे में उस पशु या पक्षी से जुड़ी कोई भी वस्तु या उसका प्रतीक जब हम घर लाते हैं तो उसका प्रभाव हम पर और हमारे घर पर भी पड़ता है. ठीक ऐसे ही आज हम बात करेंगे हिरण के सींग की. हिरण को वास्तु शास्त्र में चंचलता और तीव्रता से जोड़ा गया है. ऐसे में जब हम हिरण के प्रतीक के रूप में उसके सींग घर लाते हैं या हिरण के सींग का प्रतीक चिन्ह घर लाते हैं तो उसका कई प्रकार से हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है.
क्या घर में रख सकते हैं हिरण के सींग और अगर घर में हिरण के सींग रखना शुभ होता है तो कौन-कौन से शुभ प्रभाव घर में नजर आने लगते हैं और जीवन क्या कुछ शुभ परिणाम व्यक्ति और उसके परिवार को प्राप्त होते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
मिलती है सफलता (Vastu Tips For Home)
घर में हिरण का सींग रखने से बाधित हुई सफलता पुनः प्राप्त हो जाती है. यानी कि अगर आपकी मेहनत का फल आपको नहीं मिल रहा है तो हिरण के सींग के शुभ प्रभाव से आपको सफलता मिलने लगेगी.
नकारात्मकता होती है दूर (Vastu Tips For Home)
वहीं, अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता मौजूद है तो घर में हिरन के सींग रखने से वह नकारात्मकता घर से बाहर चली जाती है और घर में सकारात्मकता का संचार होने लग जाता है.
सौभाग्य की होती है प्राप्ति (Vastu Tips For Home)
साथ ही, हिरण के सींग घर में होने से सौभग्य का आगमान होता है. चंचल स्वभाव अगर घर में किसी का है तो उस चंचलता के साथ उस व्यक्ति में समझदारी भी आती है क्योंकि हिरण बुद्धि में तेज होता है.
पारिवारिक समस्या होती है दूर (Vastu Tips For Home)
हिरण का सींग घर में लगाने से पारिवारिक क्लेश दूर होता है और घर में शांति एवं प्रेम का वास होता है क्योंकि स्वभाव से हिरण हमेशा झुंड में रहते हैं और इनमें आपसी सौहार्द बहुत गहरा होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक