आज कल शीशा महज चेहरा देखने के लिए नहीं, बल्कि घर को खूबसूरत बनने के लिए भी लगाया जाता है. मार्केट में एक से बढ़ कर एक सुंदर डिजाइन के मिरर मिलते हैं जिन्हें लगाने से आपके घर की सुंदरता कर बढ़ जाती है. वास्तु शास्त्र में घर में कौन सी चीज किस जगह पर रखनी चाहिए ये बताया गया है. वैसे ही शुभता के लिए शीशे को हमेशा सही दिशा में लगाना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि घर में मिरर लगाने की सही जगह क्या है. Read More – Satyaprem Ki Katha : एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Kartik Aaryan और Kiara Advani की जोड़ी, रोमांस से भरपूर Teaser आया सामने …

  • आपके घर में लगा शीशा कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगा होना चाहिए. अगर ऐसा है तो आज ही इसे हटा दें. माना जाता है कि इन दोनों दिशाओं में अगर शीशा लगा हो तो परिवार में झगड़े होते हैं. परिवार के सदस्य हमेशा मनमुटाव किये रहते हैं और घर की शांति खत्म हो जाती है. अगर आप इन दिशाओं में लगे शीशे को हटा नहीं पा रहे हैं तो इन पर कपड़ा डाल दें. ताकि नकारात्मक ऊर्जा चली जाएं. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …
  • अपने घर पर कभी भी टूटा शीशा ना रखें और ना लगाएं. वहीं टूटे हुए शीशे में आप कभी चेहरा भी न देखें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. ये टूटा शीशा घर में नकारात्मक ऊर्जा को लेकर आता है.
  • अगर आप कुछ समय से बाहर थे और अभी घर लौटे हैं. तो पहले घर के शीशे को साफ करें. गंदे शीशे में कभी चेहरा ना देखें. ऐसा करने पर आपकी छवि खराब हो सकती है.
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार घर पर शीशा लगाने की सही दिशा है पूर्व और उत्तर है. इस दिशा में लगा शीशा शुभ माना जाता है. उत्तर दिशा को धन कुबेर की दिशा कहा गया है. जहां से सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है. साथ ही सुख समृद्धि बनी रहती है.
  • वास्तु के अनुसार आईने को अपने बेडरूम में लगाने से हमेशा बचना चाहिए. वास्तु के अनुसार बेडरूम में लगे हुए आईने में यदि आपके बेड का प्रतिबिंब बनता है तो उसके दोष के कारण दांपत्य जीवन में आपसी विश्वास और सामंजस्य में कमी आती है. यदि जगह की कमी के चलते बेडरूम में आईना लगाना आपकी मजबूरी हो तो उसके लिए कवर या परदा बनवा लें. आईने को प्रयोग करने के बाद उसे ढक दें.
  • वास्तु के अनुसार घर में हमेशा आयताकार, वर्गाकार या अष्टभुजाकार दर्पण लगाना चाहिए. बाथरूम में जब भी आईना लगाएं इस बात का पूरा ख्याल रखें कि वह दरवाजे के ठीक सामने न हो.