Vastu Tips For Money Plant : मनी प्लांट को वास्तु के हिसाब से बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है. इसे घर में लगाने से समृद्धि आती है, घर की सकारात्मक ऊर्जा बढती है. अक्सर के लोगों के घर में 1 से ज्यादा मनीप्लांट लगे होते हैं. पर क्या घर में दो या उससे ज्यादा मनीप्लांट रखना सही है. आपके मन में भी यदि ये सवाल आता है तो आज हम आपको इसी बात का जवाब देंगे.

घर में पौधे लगाना बहुत अच्छा माना जाता है इससे घर का वातावरण भी अच्छा रहता है और साथ ही सकारात्मकता भी आती है. वास्तु शास्त्र में अलग-अलग पौधों के लिए अलग नियम बताए गए हैं. इन्ही में से एक है मनी प्लांट, जिसे सम्रद्धि का प्रतीक माना जाता है और साथ ही इसे धन को आकर्षित करने वाला भी कहा जाता है. इसलिए अधिकतर घरों में आपको ये प्लांट जरूर देखने को मिलेगा.

इस दिशा में रखें 2 मनीप्लांट (Vastu Tips For Money Plant)

घर में दो मनी प्लांट लगा सकते हैं या नही इस बारे में अक्सर लोगो के मन में सवाल उठता है. तो इसका जवाब है हां. आप घर में 2 मनीप्लांट लगा सकते हैं, पर उसके लिए सही दिशा का पता होना बेहद जरूरी है. क्योकि वास्तुशास्त्र में दिशाओं का भी बहुत महत्व होता है. घर में दो मनी प्लांट रखने के लिए दक्षिण-पूर्व का कोना सही माना जाता है. यह दिशा धन और समृद्धि से जुड़ी है. मनी प्लांट को इस दिशा में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है साथ ही आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है. इसके अलावा घर में 2 मनीप्लांट होने से घर का संतुलन भी अच्छा बना रहता है पारिवारिक रिश्ते भी मजबूत रहते हैं.