Vastu Tips For Silver : घर में हर एक वस्तु को किस दिशा और किस स्थान पर रखना चाहिए इसका वर्णन वास्तु शास्त्र में मिलता है. ठीक ऐसे ही अगर वस्तु किसी विशेष धातु से बनी है तो उसे घर में उचित जगह रखना ही श्रेष्ठ माना गया है. तभी उस वस्तु से काभ प्राप्त होता है, नहीं तो गलत स्थान पर वस्तु रखने के कारण वह दोष पूर्ण हो जाती है और उससे अशुभता आने लगती है. ठीक ऐसे ही चांदी की धातु अगर घर में हो तो उसे उचित स्थान पर रखना जरूरी है.
आइये जानते हैं कि आखिर घर में कहां रखें चांदी की वस्तुएं.
घर में कहां रखें चांदी का सामान? (Vastu Tips For Silver)
1-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चांदी का रंग सफेद होता है. सफेद रंग चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में चांदी का ग्रह स्वामी चंद्रमा है. इसलिए घर में चांदी रखने का उचित स्थान चंद्रमा की दिश को ही माना गया है.
2-ज्योतिष गणना के आधार पर चंद्रमा पश्चिम दिशा में उदय होता है और पूर्व दिशा में अस्त होता है. जिस भी ग्रह से जुड़ी कोई धातु होती है उस धातु को ग्रह की उदय होने की दिशा में रखना ही शुभ और लाभकारी माना गया है.
3-घर में अगर चांदी का सामान है फिर चाहे वो गहनें हों या फिर बर्तन हों या फिर अन्य कोई वस्तु उसे घर की पश्चिम दिशा में ही रखें. तभी आपको चांदी से लाभ मिल सकता है और वह चांदी का सामान हितकर सिद्ध हो सकता है.
4-घर में चांदी का सामान रखने का भी एक तरीका होता है. चांदी के सामान को हमेशा लाल कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए. इससे चंद्रमा की स्थिति कुंडली में मजबूत बनती है और मानसिक तनाव दूर होने लग जाता है.
5-घर में चांदी को लाल कपड़े में लपेटकर अगर उसे पश्चिम दिशा में रखें तो इससे चंद्रमा के कारण जीवन में शुभ परिणाम नजर आने लगते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक