Vastu Tips : नवविवाहितों जोड़ों के लिए बेडरूम का एडमोसफियर प्रेम, सामंजस्य और सकारात्मक ऊर्जा लबरेज होना चाहिए. ऐसा होने से रिश्तों में मधुरता घुलती है. आपसी संबंध गहरे होते हैं. भावनात्मक लगाव बढ़ता है. आज इस आर्टिकल में धार्मिक दृष्टिकोण से यह बताने का प्रयास है कि बेडरूम में ऐसा किन वस्तुओं को रखा जाए, या फिर ऐसे कौन से चित्र लगाए जाएं जो पति-पत्नी के रिश्तों में मिठाए बना रखें. जीवन में ऊर्जा का नित संचार होता रहा. कठिन परिस्थितियों में साथ बना रहे.
Vastu Tips : बेडरूम में इन चीजों को रखें
राधा-कृष्ण की मूर्ति, चित्र- हमारे धर्म ग्रंथों में प्रेम का जन्म दाता भगवान कृष्ण हैं. राधा-कृष्ण का प्रेम शाश्वत है और आदर्श है. पूरी दुनिया इस प्रेम की पूजा करती है. नवविवाहित जोड़े अपने कमरे में राधा-कृष्ण की मूर्ति या पिक्चर लग सकते हैं. इन्हें उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. इससे संबंधों में मधुरता, और सामांजस्य बना रहता है. इस बात को प्रमुखता से ध्यान दें कि मूर्ति छोटी हो, और बैठी हुई मुद्रा में हो.
ताजे फूलों का बुके
फूल शुभता का प्रतीक माने गए हैं. इनसे न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि इनसे फ्रेशनेस भी बनी रहती है. कमरे का वातावरण खुशनुमा, सौम्य और सकारात्मक बनाए रखने के लिए ताजे फूलों का बुके या पॉट जरूर रखें.
सात घोड़े की तस्वीर
सात घोड़ों की तस्वीर आपने देखी होगी, जो आकर्षक लगती है. यह उन्नति, ऊर्जा और सफलता का प्रतीक है. इसे पूर्व दिशा में लगाने से शुभता होती है. जीवन में गति, लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद मिलती है.