Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में घर की हर चीज का बहुत महत्व होता है. घर में रखी हर चीज में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा होती है. वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को भी बेहद लाभकारी बताया गया है और कहा गया है कि घर में कुछ पौधे लगाने से भी अधिक लाभ मिलता है.

बता दें, वास्तु में पेड़-पौधों में भी एक विशेष ऊर्जा बताई गई है. कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इन पेड़-पौधों को घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी हैं. जिसके फूल चढ़ाने से मां लक्ष्मी घर में स्थायी रूप से निवास करती हैं. इन पौधों को लगाने से घर के लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. ऐसे में आपको भी अपने घर में ये पौधे लगाने चाहिए।

तुलसी

तुलसी को हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और अक्सर भारतीय घरों में इसके औषधीय गुणों और धार्मिक महत्व के लिए उगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि जिस भी घर में यह पौधा होता है, वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

गेंदा


गेंदे का उपयोग अक्सर हिंदू धार्मिक समारोहों में किया जाता है और यह सकारात्मक ऊर्जा और प्रचुरता से जुड़ा होता है. गेंदे का पेड़ घर में लगाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. ऐसे में अगर आपके घर में यह नहीं है तो इसे तुरंत लगा लें.

मनी प्लांट

कुछ संस्कृतियों में, मनी प्लांट को घर में धन और समृद्धि लाने वाला माना जाता है. इससे घर में सुख-शांति आती है और धन-समृद्धि के रास्ते खुलते हैं. मनी प्लांट लगाने से घर में कई परेशानियों से राहत मिलती है.

चमेली

चमेली को हिंदू धर्म में पवित्रता और सौभाग्य से जोड़ा जाता है और अक्सर धार्मिक अनुष्ठानों में इसका उपयोग किया जाता है. यह पौधा जहां भी लगाया जाता है वहां धन की वर्षा होने लगती है. इसे घर में स्थापित करने से घर के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. इसे किसी बड़े गमले में लगाना चाहिए.

कमल

कमल का फूल हिंदू धर्म सहित कई पूर्वी संस्कृतियों में पवित्रता, ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है. इससे घर का कोना-कोना उत्साह से भर जाता है. इसे घर पर लगाने से मन और मस्तिष्क शांत रहता है. माना जाता है कि यह पौधा सौभाग्य लाता है. इसे घर में स्थापित करने से सुख, शांति और समृद्धि आती है. यह पौधा घर में अवश्य लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Todays Recipe- गर्मी में खाएं घर में बनी स्वादिष्ट लीची आइसक्रीम, जानें रेसिपी…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक