जयपुर. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2018-19 के लिए राजस्थान सरकार का बजट पेश किया. खास बात ये है कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. सीएम ने इस बार राज्य सरकार के बजट में कई बड़ी घोषणाएं कीं.

राजस्थान में किसानों पर 30 सितंबर तक 50 हजार के लोन और ओवरड्यू पर ब्याज माफ होगा. सात लाख नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. जिनमें अकेले किसानों को दो लाख कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे. कई जगह वन उपज मंडियां भी खोली जाएंगी. सीएम ने कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती होगी.

राजस्थान के 13 जिलों का पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने 37 हजार करोड़ रुपए आवंटित किया है. डार्क जोन वाले क्षेत्रों को नदियों से जोड़कर पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाएगा. हर विधानसभा क्षेत्र में 100 हैडपंप लगाए जाने का प्रस्ताव भी किया गया है. बजट में सस्ते मकानों के लिए डीएलसी दरों में भी कटौती की है. सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मौजूदा डीएलसी में 10 फीसदी की कमी की जाएगी. राजस्थान कृषक ऋण राहत आयोग का गठन किया जाएगा. ऊंटनी दूध प्रसंकरण का जयपुर में एक प्लांट लगाया जाएगा. महिला मानदेय कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जाएगा.