नई दिल्ली. राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास हुई बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.पीएम मोदी ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा, “राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में हुई बस दुर्घटना से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों एवं उनके परिवार के साथ हैं. राज्य सरकार घटना पर नजर रखे हुए है. बचाव एवं राहत कार्य जारी है और प्रभावितों को हरसंभव मदद जी जा रही है.”

वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. राज्य सरकार से अपील है घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाएं. राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें.

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और हर संभव सहायता मुहैया करने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सवाई माधोपुर में सुबह एक धार्मिक यात्रा पर जा रही बस बनास नदी में गिर गई. बस में करीब 60 यात्री थे और बस पूरी तरह से खचाखच भरी हुई थी. लालसोट और कोटा मेगा हाईवे पर बनास नदी के पुलिया पर तेज गति से जा रही बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. दूब्बी नामक जगह पर करीब 15 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय से यह हादसा हुआ है. मरने वालों में 22 पुरुष, 7 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं.

आपको बात दे कि अभी पिछले महीने ही बीकानेर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. बीकानेर के जोधपुर हाइवे पर यात्रियों से भरी बस की टक्कर पिकअप से हो गई थी. आमने-सामने से हुई यह टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे में मारे गए सभी लोग पिकअप में सवार थे.