हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर हनी ट्रैप का मुद्दा गरमा गया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी ने कहा कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की गोपनीयता का उल्लंघन किया है.
दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को इंदौर के दौरे पर हैं. इस दौरान वीडी शर्मा ने कमलनाथ के उस बयान पर जमकर हल्लाबोला जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पास हनीट्रैप की सीडी है. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ यह बताएं कि उनके पास ये सीडी कैसे आई? साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एसआईटी गठित होने के बाद सीडी कमलनाथ को कैसे दी गई.
इसे भी पढ़ें- हनी ट्रैप का जिन्न आया बाहर, पूर्व सीएम ने कहा- मेरे पास सीडी है, सारंग बोले- कमलनाथ ब्लैकमेलिंग कर विधायक को बचाएंगे
कमलनाथ जनता से मांगे माफी
इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय इस मामले की निगरानी कर रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री के पास सीडी का होना सबूतों के साथ छेड़खानी की ओर इंगित करता है. उन्होंने कहा कि या तो कमलनाथ ने झूठ बोला है, नहीं तो मध्य प्रदेश की जनता से उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा सबूत देना चाहिए.
गठित एसआईटी की जांच की मांग
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में गठित तत्कालीन एसआईटी कमेटी की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कमलनाथ को कहा कि संवैधानिक पद पर रहकर आप कह रहे हैं कि आपके पास हनीट्रैप की सीडी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक