राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हनी ट्रैप का मामला गूंजने लगा है. प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि उनके पास हनीट्रैप की सीडी है. उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पास क्या, कई लोगों के पास हनी ट्रैप की पेनड्राइव है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को मीडिया से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते सीडी पहले उनके पास आई थी, उसके बाद कोर्ट में पेश हुई. इतना ही नहीं सीडी कई पत्रकारों के पास भी है. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस मेरे पास जो सीडी लाई थी, वह ओरिजिनल है. लेकिन मैं प्रदेश में इस तरह की राजनीति नहीं करता हूं और न ही राजनीतिक द्वेष से भरी राजनीति पसंद करता हूं.

वहीं कमलनाथ के इस बयान पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये है कि कमलनाथ 15 महीने तक जो सरकार चलाते रहे, उसका आधार ब्लैकमेलिंग था. उनके बयान से साफ स्पष्ट होता है कि कि उनका कल्चर ब्लैकमेलिंग का है. मंत्री ने ये भी कहा कि कमलनाथ ब्लैकमेलिंग के माध्यम से अपने विधायक उमंग सिंघार का बचाव कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से मृतक के परिजनों के अनुग्रह राशि पर शुरु हई सियासत, कमलनाथ ने कहा- सरकार ने जारी किए मौत के फर्जी आंकड़े

सिंघार मामले में बीजेपी को डराने की कोशिश
गौरतलब है कि बीते दिनों उमंग सिंघार के बंगले पर उनकी महिला मित्र ने आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट और बयानों के आधार पर सिंघार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जिसके बाद प्रदेश का सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस विधायक लामबंद होकर सिघार के समर्थन में सामने आ गए हैं। सिंघार के खिलाफ कार्रवाई होता देख कांग्रेस ने हनीट्रैप का मुद्दा उछाल दिया है।

कमलनाथ ने कहा कि जब सोनिया भारद्वाज की मां और बेटे ने स्पष्ट बयान दे दिए हैं, ऐसे में उमंग सिंघार पर आरोप सिद्ध करने वाला कोई बयान या प्रमाण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक विद्वेष के तहत कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- उमंग सिंघार के मामले में कांग्रेस पर सहकारिता मंत्री का पलटवार, कहा- उनका दोषियों को बचाने का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड है