भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जारी है. इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ के युवा मतदातों को लेकर किए गए ट्वीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला है. वीडी सर्मा ने कहा कि 15 महिने की सरकार में कांग्रेस ने एक पैसा किसी भी युवा को नहीं दिया. उन्होंने कहा, युवा कहां है कमलनाथ जी ये तो देख लो आप?
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को श्रीमान 76 और श्रीमान 77 से संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि युवा कहां है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन उत्साहजनक आंकड़ो पर आज से नहीं बल्कि दो साल पहले मैंने इस बात का उल्लेख करके बताया था. आज प्रदेश में 18 साल की ही 12 लाख लोग हैं. 18-23 साल के 53 लाख मतदाता हैं.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक ट्वीट कर युवा मतदाताओं का अभिनंदन किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”2023 के मप्र विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के 22 लाख से ज़्यादा युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. कांग्रेस इन ‘फ़र्स्ट-टाइम वोटर्स’ का अभिनंदन करते हुए आपसे अपील करती है कि अपने और अपने प्रदेश के भविष्य को सामने रखकर अपना वोट डालें.”
कमलनाथ ने आगे लिखा, ”भाजपा इन युवाओं से डरी हुई है क्योंकि भाजपा के पास इन युवाओं को देने के लिए न तो अच्छी उच्च शिक्षा है, न प्रशिक्षण, न नौकरी, न रोज़गार के अवसर और न ही आने वाले कल के लिए कोई नीति-योजना है और सबसे बड़ी बात ये है कि ये बेहद जागरूक और स्मार्ट जेनरेशन है, जो भाजपा के बहकावे, भटकावे, बहलावे और फुसलावे में नहीं आनेवाली.”
गौरतलब है कि बीते दिन चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें आयोग ने बताया कि 22 लाख 36 हजार 564 मतदाता फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 पुरुष मतदाता हैं. 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 महिला मतदाता हैं. साथ ही 1 हजार 373 थर्ड जेंडर मतदाता है. जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus