सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले जनता को करोड़ों रुपए की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 44 हजार 605 करोड़ रुपए की केन बेतवा परियोजना का आज शुभारंभ करेंगे. इस पर आभार जताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा हुआ है. उन्होंने प्रियंका गांधी के दौरे पर भी तंज कसते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, प्रियंका जी कई बार एमपी के दौरे पर आई हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए कि उनके भाई (राहुल गांधी) ने झूठ बोलने का काम क्यों किया है? उन्होंने विपक्ष पर केन बेतवा प्रोजेक्ट में रोड़े अटकाने का आरोप भी लगाया.

बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा: कल से करेंगे काम बंद आंदोलन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी, जानें उनकी मांगे…

कांग्रेस ने केन-बेतवा प्रोजेक्ट में रोड़े अटकाए

लंबे अरसे बाद आखिरकार मध्य प्रदेश की केन-बेतवा परियोजना को आज हरी झंडी मिलने जा रही है. इस प्रोजेक्ट पर जितना काम हुआ उतनी ही सियासत भी हुई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने केन-बेतवा परियोजना में रोड़े अटकाए थे. बुंदेलखंड ने भयानक सूखे की मार झेली लेकिन कांग्रेस सरकारों ने नारों के अलावा कुछ नहीं दिया और पानी की समस्या बुन्देलखंड का नसीब बन गई. भाजपा सरकार में जिस सपने को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने देखा था उसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदी जोड़ो के उस संकल्प को पूरा किया है. अब बुंदेलखंड भी हरा भरा बुंदेलखंड होगा और 62 लाख लोगों तक पानी पहुंचेगा.

आचार संहिता लगने से पहले सरकार की बड़ी घोषणा पर अमल: MP के दो नए जिले बने पांढुर्ना और मैहर, आदेश जारी…

कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी महिलाएं

मध्य प्रदेश में महिलाओं को सीधी भर्ती में 35 फीसदी आरक्षण मिलने पर वीडी शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि अब महिलाएं कंधे से कंधा मिलकर चलेंगी. महिला आरक्षण मोदी जी का विजन है जिसे सीएम शिवराज सिंह ने आगे बढ़ाया है. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के पहले सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश में होने वाली सीधी भर्तियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान कर दिया है. वन विभाग छोड़कर सभी विभागों में इस नियम को लागू किया जाएगा. वहीं मोदी सरकार ने महिला आरक्षण बिल सदन में लागू किया था जिसके पास होने के बाद अब संसद में महिलाओं की भागीदारी 33 प्रतिशत सुनिश्चित हो जाएगी. ऐसे में एमपी से लेकर केंद्र तक महिलाओं का आरक्षण भाजपा के लिए बड़ा चुनावी फैक्टर साबित हो सकता है.

चुनाव के समय में ही भाजपा को बुंदेलखंड वासियों की याद क्यों आई

केन-बेतवा परियोजना को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. वीडी शर्मा ने जहां इस प्रोजेक्ट में आई देरी की वजह विपक्ष को बताया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार किया. वीडी शर्मा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि, आखिर चुनाव के समय में ही भाजपा को बुंदेलखंड वासियों की याद क्यों आई?

यूपीए 2 ने बुंदेलखंड को दिया था सबसे बड़ा पैकेज

पिछले 18 साल से प्रदेश और केंद्र में 9 साल से बीजेपी की सरकार है. केन बेतवा परियोजना में देरी कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी की सरकारों की वजह से आई है. कांग्रेस ने कहा कि यूपीए 2 ने बुंदेलखंड को सबसे बड़ा पैकेज दिया था. इस राहत पैकेज में भाजपा सरकारों ने घोटाला किया. भाजपा सरकारों में भ्रष्टाचार के कारण बुंदेलखंड को लाभ नहीं मिला.