कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( BJP state president VD Sharma) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, दलितों के प्रति कांग्रेस का क्या रवैया रहा है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा दलितों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति ( vote bank politics)  करती हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि, अंबेडकर के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किसी ने किया है तो बीजेपी ने किया है। वीडी शर्मा ने कहा कि संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) के अवसर पर मध्य प्रदेश में 23 हजार ग्राम पंचायतों में संत रविदास जयंती के कार्यक्रम कर रही है।

इसे भी पढ़ेः नाबालिग का अपहण कर गैंगरेप के बाद पिला दिया जहर, तड़प-तड़पकर हुई मौत, 11 फरवरी से लापता थी मृतिका, शिकायत के बाद भी गंभीर नहीं हुई पुलिस 

वहीं हिजाब विवाद ( hijab controversy) मामले पर छाई राजनीति पर वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि यह देश संविधान से चलता है ना कि सरिया के हिसाब से। वीडी शर्मा ने कहा कि  मध्यप्रदेश में ऐसे ठेकेदारों की कोई जगह नहीं है। वहीं बीडी शर्मा ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को मध्यप्रदेश में कोई ठिकाना नहीं है।

इसे भी पढ़ेः बेटी का मजाक उड़ाया तो पापा ने युवक को मार दी गोली, बच्ची को ‘डबल बैट्री’ कहने पर भड़के परिजन ने कट्टे से मारी गोली

कांग्रेसियों पर पुलिस ने सही चलाई लाठी

वीडी शर्मा ने कल बिजली की समस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा शक्ति भवन के घेराव के घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज पर बयान देते हुए कहा कि, यदि कोई गलत करेगा तो पुलिस उस पर जरूर लाठी चलाएगी।

इसे भी पढ़ेः आंखफोड़वा कांडः 67 लोगों की आंखों की रोशनी छीनने वाले डॉक्टर की सरकार ने पेंशन रोकी, 7 साल पहले अंधत्व निवारण शिविर में बुजुर्गों को कर दिया था अंधा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus