शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बड़ा राजनीतिक फेरबदल देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हुए हैं। यह सिलसिला आज सोमवार को भी जारी रहा। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा दावा किया है। वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में बीजेपी का कमल खिलने जा रहा है। वहीं उन्होंने कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने पर यह कहा, आगे-आगे देखिए होता है क्या?
बता दें कि विदिशा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और उनके साथ कई जनप्रतिनिधि ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। वीडी शर्मा ने इस पर कहा कि कल ही मोदी जी ने कहा था कांग्रेस में भगदड़ मची है। आप देख भी रहे हैं लगातार लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं। जिनके मन में देश के लिए कुछ काम करने की इच्छा है वो सब बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह राम मंदिर निर्माण को पॉलिटिकल स्टंट कहते हैं। राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है।
कैफे में कंडोम: Valentine’s Week में चल रहा था ये काम, पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप
चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन
आज सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने भाजपा प्रदेश दफ्तर में चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। वैदिक रीति रिवाज और पूजा पाठ के साथ चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी की सभी 29 लोकसभा सीट जीतने का दावा भी किया। उन्होंने सभी जिला पंचायत अध्यक्ष को जीत पर बधाई दी। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 हटाकर सबसे बड़ी बाधा को खत्म किया।
CM मोहन ने जताई खुशी, बताया मोदी का इंडिया, कहा- नए भारत की नई तस्वीर
इधर कार्यालय का उद्घाटन उधर शुभ संकेत आना शुरू हुए
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस दौरान कहा कि इधर कार्यालय का उद्घाटन किया और उधर शुभ संकेत आना शुरू हो गए। जबलपुर और सीहोर में जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी जीत गई है। जीत की अभी सूचना मिली है। प्रधानमंत्री ने जो मूलमंत्र दिया है उसे आगे बढ़ाएंगे। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि छिंदवाड़ा के अंदर इस बार बीजेपी का कमल खिलेगा। छिंदवाड़ा में इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। छिंदवाड़ा में बड़ी संख्या में सरकारी योजनाओं के हितग्राही हैं। कार्यकर्ताओं के दम पर हम छिंदवाड़ा में जीत हासिल करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक