मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर को स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन स्थान मिला है. इंदौर को लगातार 7वीं बार ये अवार्ड (Swachh Survekshan Awards) मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ये अवार्ड सौंपा है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी स्वच्छता अवॉर्ड्स पर बयान आया है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज मध्यप्रदेश के लिए गौरव का दिन है. प्रधानमंत्री जी का जो स्वच्छता का अभियान था वो मध्यप्रदेश में साकार हुआ है. एक बार फिर इंदौर स्वच्छता में सिरमौर बना है. मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्वच्छता मित्रों, अधिकारियों को बधाई देता हूं.
शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के मन में मोदी ये केवल जुमला नहीं है ये मध्यप्रदेश ने सिद्ध कर दिया है. मध्यप्रदेश की जनता ने मोदी जी के स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार किया है. जनता की जागरूकता के बिना इस तरह के परिणाम संभव नहीं इसलिए प्रदेश की जनता को भी बधाई और धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा, भोपाल को भी स्वच्छता में पांचवा स्थान मिला है, इसके लिए भोपाल महापौर मालती राय और भोपालवासियों को बधाई.
नगर निगम उपचुनाव पर वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद 22 पार्षदों के उपचुनाव हुए मोदी जी और मोहन यादव जी के नेतृत्व में एतिहासिक जीत मिली. जनता ने पहले दिन से डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है. हमने ऐसे ऐसे वार्ड जीते हैं जो हम कभी नाते जीते थे. लाडली बहनों की संख्या कम होने उन्होंने कहा कि पता नहीं कहां से ये 2 लाख बहनों को कटौती का आंकड़ा सामने आया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही महिला सम्मान के लिए खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी. बीजेपी हर वर्ग के लिए काम के लिए प्रतिबद्ध है. सीहोर में आयोजित बैठक को लेकर कहा कि हमारी बैठकें लगातार जारी है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तैयारी बैठक है. उन्होंने कहा, हर बूथ पर फोकस करने को लेकर बैठक रखी गई है. चुनाव के पहले कमजोर बूथों और हारे बूथों को जीतने की रणनीति बनेगी. हर बूथ मोदी बूथ की टैगलाइन पर 10 फीसदी वोट हर बूथ पर बढ़ाना ही हमारी रणनीति है.
वीडी शर्मा ने विपक्ष के राममंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कहा कि राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा से आज हर व्यक्ति उत्साहित है. 500 साल के बलिदान का फल है. पूरा समाज उत्साहित है हम हर घर जाकर अक्षत देकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस अभी भी निराश है इससे साबित होता है की कांग्रेस तुष्टिकरण की गारंटी है. हम सभी एक आम नागरिक के रूप में इस प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जुड़ रहे हैं.
उमंग सिंगार के ट्वीट पर शर्मा ने कहा कि हमें तो लगा था की उमंग सिंगार जैसी नई पीढ़ी सकारात्मक राजनीति करेंगे. लेकिन ये तो अपने पूर्वजों दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की ही तरह हैं. इन्हें प्रदेश को बदनाम करने में मजा आता है. दिग्विजय सिंह के कहे में चल रहे हैं.
बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल के निर्माणाधीन बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. वीडी शर्मा के साथ विधायक संजय पाठक भी मौजूद हैं. शर्मा ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की. साइट इंजीनियर के साथ निरीक्षण कार्य किया. निर्माण की तकनीकी बारीकियों का अवलोकन किया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक