Vedanta Limited Share: अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है. इस बार कंपनी ने 8.5 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है, जिसके लिए 24 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड तिथि घोषित किया गया है.

आपको बता दें कि निदेशक मंडल की बैठक में लाभांश जारी करने के लिए 3,324 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दी गई है. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी है.

कंपनी ने 12 महीनों में 46 रुपये का लाभांश दिया है

वेदांता लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 में अब तक कुल 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का लाभांश दिया है. पिछले 12 महीनों में कंपनी ने 46 रुपये प्रति शेयर का लाभांश जारी किया है.

इस साल कंपनी ने 3 बार लाभांश घोषित किया है, जिसमें से 10 सितंबर 2024 को 20 रुपये, 2 अगस्त 2024 को 4 रुपये और 24 मई 2024 को 11 रुपये प्रति शेयर शामिल हैं. वहीं, चौथा लाभांश 8.5 रुपये प्रति शेयर जारी किया जाएगा.

वेदांता सितंबर तिमाही का नतीजा

कंपनी के तिमाही नतीजों पर नजर डालें तो 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में वेदांता ने 5,603 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 915 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

हालांकि, परिचालन से होने वाला राजस्व साल-दर-साल 4% घटकर 37,171 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 38,546 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का EBITDA 9,828 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका मार्जिन 26.1% रहा.

सितंबर 2024 में उत्पादन बढ़ा

कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 के दौरान रिकॉर्ड 609 किलोटन (kt) एल्युमीनियम का उत्पादन किया, जो साल-दर-साल 3% की वृद्धि दर्शाता है. इसके अलावा एल्युमीना का उत्पादन भी 8% बढ़कर 499 किलोटन (kt) हो गया. वहीं, एल्युमीनियम उत्पादन की लागत भी 4% घटकर 1,734 डॉलर प्रति टन हो गई है. ये सभी आंकड़े कंपनी की मजबूत परिचालन स्थिति को दर्शाते हैं.