Vedanta Share Price Prediction: Vedanta Share Price को लेकर निवेशकों की नजरें सोमवार, 13 जनवरी 2026 के शेयर बाजार (Share Market Opening) पर टिकी हुई हैं. बिजनेस टाइकून अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयरों में बाजार खुलते ही तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Vedanta Share Price: इसकी बड़ी वजह यह है कि NCLT मुंबई बेंच ने वेदांता की बहुप्रतीक्षित डीमर्जर स्कीम को मंजूरी दे दी है, जिसका सीधा असर स्टॉक सेंटिमेंट पर पड़ सकता है.
Also Read This: कम जोखिम में दमदार रिटर्न, पोस्ट ऑफिस की FD में निवेश का सुनहरा मौका, जानिए कितने दिन के लिए कर सकते हैं निवेश ?

कंपनी को यह अहम मंजूरी 9 जनवरी 2026 को मिली है. इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि वेदांता के शेयरों में पॉजिटिव ट्रिगर देखने को मिल सकता है. फिलहाल BSE पर पिछले कारोबारी दिन के उतार-चढ़ाव भरे ट्रेडिंग सेशन में वेदांता का शेयर 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 609.90 रुपये पर बंद हुआ था.
Also Read This: सोना-चांदी में फिर आई जबरदस्त तेजी: एक हफ्ते में सोना ₹2,340 और चांदी ₹8,258 महंगी, क्या आगे भी तेजी रहेगी जारी ?
Global Factors का असर
बीते ट्रेडिंग सेशन में शेयरों में उतार-चढ़ाव की एक बड़ी वजह ग्लोबल खबरें भी रहीं. अमेरिका में एक नया सैंक्शंस बिल मंजूर किया गया है, जिसके तहत रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है. इस खबर के बाद वैश्विक बाजारों में पैनिक सेलिंग, निवेशकों की घबराहट और तेज मार्केट वोलैटिलिटी देखने को मिली, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा.
Also Read This: डॉलर कमजोर, सोना मजबूत: क्या दुनिया की अर्थव्यवस्था में होने जा रहा है बदलाव ?
Vedanta Demerger Plan क्या है?
वेदांता ने जानकारी दी है कि NCLT मुंबई ने उसकी सहायक कंपनियों से जुड़ी स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को हरी झंडी दे दी है. इस योजना के तहत कंपनी अपनी कई प्रमुख इकाइयों को अलग-अलग लिस्टेड एंटिटी में बांटेगी. इसमें तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL), वेदांता एल्युमिनियम मेटल लिमिटेड, MALCO एनर्जी लिमिटेड, वेदांता बेस मेटल्स लिमिटेड और वेदांता आयरन एंड स्टील लिमिटेड शामिल हैं.
यह डीमर्जर प्लान कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 230 से 232 के तहत दाखिल किया गया था. इसके जरिए वेदांता अपने प्रमुख बिजनेस सेगमेंट जैसे एल्युमिनियम, पावर, आयरन एंड स्टील और बेस मेटल्स को अलग-अलग कंपनियों में बांट सकेगी.
Also Read This: Q3 2026 नतीजों से पहले रिलायंस को बड़ा झटका, 4 दिन में ₹1 लाख करोड़ का हुआ नुकसान
निवेशकों को क्या फायदा?
कंपनी का मानना है कि इस कॉरपोरेट डीमर्जर से मैनेजमेंट फोकस, ऑपरेशनल एफिशिएंसी और बिजनेस ट्रांसपेरेंसी में सुधार होगा. इसके साथ ही शेयरधारकों और लेनदारों को अलग-अलग निवेश के मौके मिलेंगे, जिससे शेयरहोल्डर वैल्यू अनलॉक होने की उम्मीद है.
इस योजना के तहत वेदांता की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी तलवंडी साबो पावर कंपनी अपनी मर्चेंट पावर अंडरटेकिंग का अधिग्रहण करेगी. गौरतलब है कि नवंबर 2025 में हुई बैठक में कंपनी के 100 प्रतिशत सिक्योर्ड क्रेडिटर्स और 99.99 प्रतिशत अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने इस स्कीम को मंजूरी दी थी.
Also Read This: कर्ज में डूबी टेलीकॉम Vodafone Idea के शेयरों में जोरदार उछाल, क्या बदलने वाले हैं दिन?
Vedanta Share Performance
अगर पिछले एक साल के शेयर परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो वेदांता के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 7 अक्टूबर 2025 को यह शेयर 362.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर था. इस स्तर से स्टॉक ने महज नौ महीनों में 73.91 प्रतिशत की जोरदार तेजी दिखाई और 7 जनवरी 2026 को 629.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड हाई माना जा रहा है.
Also Read This: Share Market Down Update: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, 5 वजहों ने बिगाड़ा बाजार का मूड
Analyst Rating और Target Price
मार्केट डेटा के अनुसार, वेदांता को कवर करने वाले 13 एनालिस्ट्स में से 9 ने इसे बाय रेटिंग दी है, जबकि 4 एनालिस्ट्स ने होल्ड रेटिंग दी है. खास बात यह है कि किसी भी एनालिस्ट ने स्टॉक को सेल रेटिंग नहीं दी है.
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, वेदांता का हाईएस्ट टारगेट प्राइस 686 रुपये और लोएस्ट टारगेट प्राइस 480 रुपये बताया गया है, जो निवेशकों के लिए रिस्क और रिवॉर्ड के संतुलन को दर्शाता है.
Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह, जानिए क्या निवेश का यही मौका?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


