Veer Bal Divas. सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महराज के चार पुत्रों (साहिबजादे) के बलिदान की स्मृति में आज देशभर में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा. यह दिन हमें धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण, दृढ़ता, निष्ठा, प्रेम, वीरता को दर्शाता है. जिस उम्र में चार साहिबजादों ने धर्म और राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया, उस उम्र में ऐसा कुछ सोचने के लिए भी साहस चाहिए. आज के समय में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, जो काम साहिबजादों ने कर दिया. इनके इसी बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिन वीर बाल दिवस है. सीएम योगी ने इस अवसर पर चारों साहिबजादों को नमन किया है.

सीएम ने कहा कि ‘राष्ट्र, धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) पर उन्हें शत-शत नमन! अदम्य साहस और वीरता की यह अमर गाथा युगों-युगों तक राष्ट्रभक्ति, धर्मनिष्ठा और कर्तव्यनिष्ठ जीवन हेतु सभी का पथ आलोकित करती रहेगी.’

इसे भी पढ़ें : UP WEATHER TODAY : घने कोहरे की चपेट में रहेगा प्रदेश, शीत दिवस का अलर्ट जारी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने सिख धर्म, सिख इतिहास और गुरु साहिबान की अद्वितीय कुर्बानियों को न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में सम्मान और गौरव दिलाने के लिए ऐतिहासिक पहल की है. इसी दिशा में 26 दिसंबर को’ वीर बाल दिवस’ (veer bal divas) की घोषणा एक ऐतिहासिक कदम है, जिसके माध्यम से छोटे साहिबजादों की अनुपम शहादत को राष्ट्रीय चेतना से जोड़ा गया है.

भाजपा की ओर से आज देश के 768 जिलों में एक साथ साहिबजादों की शहादत को समर्पित व्यापक स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनके माध्यम से गुरु साहिबान के बलिदान और उपदेश हर क्षेत्र और हर वर्ग तक पहुंचाए जाएंगे. यह संदेश बंगाली, तेलगू, कन्नड़, तमिल, मराठी, गुजराती, असमिया सहित हर राज्य की मातृभाषा में लोगों तक पहुंचाया जाएगा.