Auto Expo 2023: बेंगलुरु बेस्ट ईवी स्टार्टअप कंपनी Pravaig ने ऑटो एक्सपो में अपनी Pravaig Veer इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है. Pravaig Veer खास तौर पर आर्मी के लिए तैयार की गई है. इस इलेक्ट्रिक कार को सेना के द्वारा विभिन्न परिस्थितियों में प्रयोग किए जाने योग्य बनाया गया है. यह ऑफ-रोडिंग और मुश्किल भरे रास्तों पर आसानी से चल पाएगी. हालांकि, ये कॉन्सेप्ट कार है, जिसे आने वाले समय इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है. आइये इसकी खासियतों के बारे में जानते हैं.

कंपनी ने दावा किया है Pravaig Veer, Pravaig Defy SUV के चेसिस पर ही बनाई गई है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसे खरीदार की आवश्यकता के हिसाब से कई हथियारों और अन्य उपयोगिता उपकरणों के मोडिफाई किया जा सकता है. स्टार्टअप का यह भी दावा है कि प्रवेग वीर न केवल सैन्य बलों पर बल्कि राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों के साथ-साथ इसके संभावित खरीदारों पर फोकस करते हुए डिजाइन की गई है.

दमदार है डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो Pravaig Veer एक मिलिट्री कैमोफ्लाज्ड थीम में आती है और कई अटैचमेंट्स के साथ एक ओपन-डोर व्हीकल के रूप में दिखाई देती है. कार का व्हीलबेस 3,030 मिमी के व्हीलबेस और इसका साइज काफी बड़ा है. फ्रंट में इसमें स्लीक एलईडी हैडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं. कार्बन फाइबर बोनट बड़ा है और इसके ऊपर दोनों तरफ दो एयरलिफ्ट हुक मिलते हैं. चंकी बम्पर के ठीक नीचे सामने चार टन की विंच है.

पावरट्रेन
Pravaig Veer EV में 90.9kWh की लिथियन आयन बैटरी पैक मिलता है. इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 408hp पावर और 620 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को आधे घंटे में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

इसका बैटरी पैक 402bhp की मैक्सिमम पॉवर और 620Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसकी बैटरी लाइफ 2,50,000 किमी है. फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 फीसदी तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. कहा जाता है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ती है और 210 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति प्रदान करती है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 234 मिमी का है.

इसे भी पढ़ें – CG में दो साल की बच्ची के साथ रेप : दुकान मालिक की बेटी को लाने घर गया था युवक, अकेली देख बिगड़ी नीयत, अब सलाखों के पीछे आरोपी

राजधानी में गोली चलने से हड़कंप : आरोपी सुपरवाइजर गिरफ्तार, रायफल, 26 नग जिंदा कारतूस और 2 नग खाली मैग्जीन जब्त

CG में विदेश से लाया दुल्हनिया : युवक ने फिलीपींस की लड़की से रचाई शादी, एक ही कंपनी में काम करते हुआ था प्यार

राहगीरों से लूटपाट करना लुटेरों को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने पकड़कर की जमकर पिटाई, किया पुलिस के हवाले…