कर्ण मिश्र, ग्वालियर. ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर करना आज आम बात है. बड़े पैमाने पर ऑर्डर होते हैं और कंपनियों का इसके जरिये करोड़ों रुपए का कारोबार है, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स को ऑनलाइन बर्गर मंगाना महंगा पड़ गया.

दरअसल, मामला ग्वालियर थाटीपुर का है. जहां वेज बर्गर में नॉनवेज निकलने का मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले आशीष शर्मा ने जोमैटो के जरिए बर्गर बड़ी नाम के रेस्टोरेंट को अपना ऑर्डर बुक कराया था, लेकिन जब ऑर्डर आया और उसे खाया तो उसमें नॉनवेज निकला. इसके बाद जब शिकायतों पर सुनवाई नहीं हुई तो मामला उपभोक्ता फॉर्म तक पहुंच गया है.

आशीष शर्मा ने बीती 2 फरवरी को रात के समय अपने परिवार के साथ बर्गर और चोको लावा खाने का प्लान बनाया था. इसके लिए आशीष शर्मा ने जोमैटो एप के जरिए शहर के ही बर्गर बड़ी रेस्टोरेंट से वेज बर्गर और चोको लावा ऑर्डर बुक कराया. कुछ समय बाद जोमैटो कंपनी का डिलीवरी बॉय आशीष को फूड मटेरियल डिलीवर कर गया. जब घर के लोगों ने उसे ओपन कर खाया तो कुछ अजीब सा लगा.

बर्गर में था नॉनवेज

ऐसा होने पर जब बर्गर के बीच की स्लाइस को देखा तो उसमें नॉनवेज था, वहीं चोको लावा का रैपर जब ओपन किया तो उसमें भी नॉनवेज था. घर के कुछ सदस्यों ने जब नॉनवेज खाया तो उन्हें उल्टियां होने लगी. आशीष शर्मा ब्राह्मण परिवार से आते हैं ऐसे में उनके यहां नॉनवेज नहीं खाया जाता. लिहाजा इस घटना से आहत हुए आशीष शर्मा ने मामले की शिकायत जोमैटो कंपनी से की. लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इसके साथ ही उन्होंने बर्गर बड़ी रेस्टोरेंट संचालक को भी इसकी शिकायत की लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई.

उपभोक्ता फोरम पहुंचा मामला

ऐसी स्थिति में परेशान होकर आखिरकार आशीष शर्मा इस मामले को उपभोक्ता फोरम लेकर पहुंचे हैं. आशीष शर्मा का कहना है कि उन्होंने और उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने आज तक नॉनवेज नहीं खाया था, लेकिन जोमैटो कंपनी के साथ बर्गर बड़ी की लापरवाही के कारण उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में मामले को उपभोक्ता फोरम लेकर जाना पड़ा है. जहां से उन्हें न्याय की उम्मीद है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H