पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले के एनएच 63 पाण्डेमुर्गा चौक के पास तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को चपेट में लिया. दुर्घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद काफी समय तक घायल दर्द से तड़पता रहा, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. घटना बुधवार शाम की है. वहीं बहुत देर बात एक शिक्षक ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. इधर बांगापाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुटी है.

बुधवार शाम रामनाथ नाग (65 वर्षीय) कोडोली स्थित अपने घर से NH 63 पाण्डेमुर्गा मुख्यमार्ग पर आया था जहां किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, वाहन चालक घायल रामनाथ को वहीं तड़पता छोड़कर भाग निकला. उस दरमियान घनश्याम जायसवाल अपने घर गीदम की ओर जा रहे थे, सड़क पर दर्द से कराहते रामनाथ को उठाकर सड़क के किनारे ले आये जहां से घायल बुजुर्ग को नेलसनार हॉस्पिटल ले जाया गया, दुर्घटना में रामनाथ के सिर और माथे में गंभीर चोटें लगी जिसमें खून ज्यादा बह गया था. रामनाथ को डॉक्टर्स ने दंतेवाड़ा के लिए रेफर किया, तबियत बिगड़ता देख दंतेवाड़ा से रामनाथ को रायपुर के लिए रेफर किया गया. अत्यधिक खून के बहाव और गंभीर चोटें लगने की वजह से रामनाथ नाग ने धमतरी पहुंचने से पहले ही एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया.

थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने कोडोली निवासी रामनाथ नाग को टक्कर मारी है, जिसमें इलाज के लिए नेलसनार- दंतेवाड़ा- रायपुर रेफर किया गया था. धमतरी में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इस मामले में धारा आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला पंजीबध्द कर वाहन की पतासाजी की जा रही है. अभी स्पष्ठ तौर से किस वाहन से दुर्घटना हुए उसका पता नहीं लग पाया है. दुर्घटना के बाद रामनाथ नाग गंभीर रूप से घायल हुए, जिसके बाद वो कुछ भी बोल पाने में असमर्थ था, जिसकी वजह से वाहन कौन सी थी उसको पहचानने में दिक्कतें आ रही हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि उस दिन के सीसीटीवी भी खंगाल रही हैं, जिससे दोषी वाहन और वाहन चालक को पकड़ने में आसानी हो.