मयंक तिवारी,मण्डला. जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने पांच साल के मासूम को कुचल दिया. जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वाहन में कुचलने से मासूम की मौत की खबर के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दुर्घनाग्रस्त वाहन को आग के हवाले कर दिया.

मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण डटे हुए थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया. फायर बिग्रेड की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन में लगी आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया.

दुर्घटना अंजनियां पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम नारा की

दुर्घटना अंजनियां पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम नारा की है. खदान से रेत लेकर आ रहा 709 वाहन 5 साल के मासूम के ऊपर चढ़ गया, जिससे मासूम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अंजनियां पुलिस चौकी का स्टॅाफ घटनास्थल पहुंचा. पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों का आक्रोश शांत किया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं फायर ब्रिगेड की मदद से वाहन पर लगी आग बुझाई गई. फायर बिग्रेड के पहुंचते तक वाहन आधा जल चुका था.

वाहन से कुचल जाने के बाद परिजन मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.