रायपुर। राजधानी में गाड़ियां सुरक्षित नहीं है, छोटी-मोटी गाड़ियां नहीं बल्कि ई-रिक्शा को भी चोर नहीं बख्श रहे हैं. ऐसा वाकया टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर में हुआ, जहां घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा के चोरी का वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है. वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : CG Crime: थाने के सामने हुई दिनदहाड़े चोरी, गौसेवा के लिए रखी दान पेटी लेकर फरार हुआ अधेड़
संजय नगर निवासी शाहिना खान/वहाब खान हमेशा की तरह रात में घर के बाहर ई-रिक्शा को खड़ी कर अंदर सो रहे थे. बाहर चोर ने मौका देखकर रात के अंधेरे में ई-रिक्शा पार कर दिया. सुबह जब वाहन मालिक बाहर निकले तो ई-रिक्शा नहीं दिखने पर होश उड़ गए.

इधर-उधर पतासाजी करने के बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच शुरू की, और पूरा मामला सामने आ गया. वाहन मालिक ने तुरंत टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस घर के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ रास्ते में पड़ने वाले मकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द ही चोर तक पहुंचने की बात कही है.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें