हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का शनिवार को दौरा था. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला अस्पताल में वाहनों को अंदर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएगा. यहां एक मरीज को तीमारदार पीठ पर लाद कर अस्पताल तक ले जा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इसे भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड से जुड़ी खबर, 10-12वीं की परिक्षाएं संपन्न

दरअसल, राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला अस्पताल में सरकारी एम्बुलेंस के अलावा किसी भी प्राइवेट वाहन को प्रतिबंधित कर दिया गया था. प्राइवेट वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया गया. जिसके चलते तीमारदारों को चलने में असमर्थ मरीज को अस्पताल के अंदर ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- होली पर अश्लील, फूहड़ गीत कतई न बजें, न होने पाए माहौल खराब, त्योहारों के लिए CM योगी की गाइडलाइन

शहर के नगला तुंदला के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि उनकी बेटी की तबियत ज्यादा खराब हो गई. उसे ई-रिक्शा से अस्पताल के गेट तक लाए थे. पुलिस वालों ने ई-रिक्शा को अंदर नहीं जाने दिया गया. बेटी चलने लायक नहीं थी, इसलिए अपनी पीठ पर लादकर टीबी अस्पताल तक ले जाना पड़ा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus