दिल्ली. IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) हुआ, जिसमें CSK ने खिताब अपने नाम किया है. वहीं, इस IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनर Venkatesh Iyer ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ड्रीम डेब्यू किया है.
UAE में खेले गए IPL-14 के दूसरे चरण से उन्होंने अपने IPL करियर का आगाज किया. इस बल्लेबाज ने केकेआर को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया है. KKR चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ फाइनल मुकाबला भले ही हार गई हो, लेकिन Venkatesh Iyer ने उस मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा था.
इसे भी पढ़ें – OMG : Anushka Sharma और Virat Kohli के बीच आई दूरी ! एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट …
Venkatesh Iyer ने IPL-14 में 10 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 41.11 की औसत से 370 रन बनाया है. IPL में ड्रीम डेब्यू के बाद वेंकटेश अय्यर ने मीडिया से कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा ऐसा सफर रहेगा. अगर मैं अच्छा नहीं करता तो भी मुझे मजा आता. यह मेरा IPL का पहला सीजन है, मैंने खुद से कहा था कि मैं प्रदर्शन को नहीं देखूंगा, इसके बजाय मैं उस प्रक्रिया को अधिक महत्व दूंगा जिसने मुझे यहां लाया है. मुझे कोई उम्मीद नहीं थी कि मैं इतना रन बनाउंगा. मैं बस आनंद लेना चाहता था.’
फाइनल मुकाबले में KKR को जीत के लिए 193 रनों का पीछा करना था. अय्यर ने सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी. वह 32 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर ने अपनी टीम के लिए मैच नहीं खत्म करने पर निराशा व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें – IPL Final : जीत के बाद MS Dhoni को आया फोन, किसी ने कहा CSK के मालिक का फोन, तो किसी ने कहा Modi जी का फोन …
अय्यर बोले – परिवार के लिए चीजें बदल गईं
Venkatesh Iyer ने कहा कि एक सेट बल्लेबाज के तौर पर मुझे जाकर दोनों मैच खत्म करने चाहिए थे. यह एक सामान्य खिलाड़ी और एक असाधारण खिलाड़ी के बीच मुख्य अंतर है. असाधारण खिलाड़ी खेल खत्म करते हैं. मैं अभी भी सोच रहा हूं कि मुझे खेल को अंत तक ले जाना चाहिए था, खासकर फाइनल में.
इसे भी पढ़ें – Corona Positive हुई Pooja Bedi, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कही यह बात …
Iyer ने क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अर्धशतक बनाया था. लेकिन आखिरी ओवरों के पहले ही वो आउट हो गए थे. केकेआर उस मैच को आखिर ओवर में जीती थी. राहुल त्रिपाठी ने आर अश्विन की गेंद पर सिक्स जड़कर टीम को जीत दिलाई.
Venkatesh Iyer ने कहा कि मेरे परिवार के लिए चीजें बदल गई हैं. दक्षिण भारतीय परिवारों में एक बात है कि वे लड़के को केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहते हैं. माता-पिता को यह तय करने के लिए साहस चाहिए कि उनका बच्चा क्रिकेट खेलेगा. अब मेरे रिश्तेदार खुश हैं, इसलिए मैं अपने माता-पिता के चेहरे पर जो मुस्कान देखता हूं, वह मुझे खुश कर देती है. आईपीएल खत्म हो चुका है, लेकिन वेंकटेश अय्यर यूएई में ही रुके हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ रखा गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक