मुंबई. साउथ एक्टर वैंकटेश और नागा चैतन्य की फिल्म Venky Mama सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. केऐस रविंद्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्लॉट फैमिली और रिलेशनशिप पर आधारित है.
लेकिन हालही में रिलीज हुई इस फिल्म को तमिलरॉकर्स ने इंटरनेट में लीक कर दिया है और ये फिल्म सोशल मीडिया में अब वायरल हो रही है. इस फिल्म में मामा और भांजे के बीच के रिश्ते को फिल्म में बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. ये दोनों स्टार्स भी असल जीवन में मामा और भांजे हैं. ऐसे में इस फिल्म को देखने के लिए फैंस ज्यादा एक्साइटेड हैं. दोनों स्टार्स का रिलेशन स्क्रीन पर कितना प्रभावित दिखता है दर्शक ये देखने के लिए उतावले हैं. इस फिल्म में राशी खन्ना और पायल राजपूत भी हैं.
वैंकटेश फिल्म में वैंकी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में वह आर्म फोर्स पर भरोसा करते हैं. वह मानते हैं कि सोसाइटी का मजबूत पिलर आर्मफोर्स है. नागा फिल्म में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं. कार्तिक अपने मामा को खुश करने के लिए आर्म फोर्स जा पहुंचते हैं. साल 2019 में वैंकटेश F2 फन और
फ्रस्टेशन में नजर आए थे. वहीं नागा चैतन्य Majili में दिखाई दिए थे. इसके बाद अब दोनों एक साथ फिल्म वैंकी मामा में साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
बोल्ड Photos से इंटरनेट सेंसेशन बनी अलाना पांडे, तस्वीरों में देखें अदाएं