स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन 13 में आज दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला है जिनके बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल सकती है, क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए यह मैच अहम है इस मैच को जीतकर दोनों ही टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने के फिराक में रहेगी, मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के बीच है, मैच आबू धाबी में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

 

शुरुआत अच्छी, लेकिन अचानक लय बिगड़ा  

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु दो ऐसी टीम है जो पॉइंट टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने अब तक 13 मुकाबले में सात मैच जीतकर 14 पॉइंट हासिल किए हैं तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी 13 मुकाबले में सात मैच जीतकर 14 पॉइंट्स दर्ज कराए हैं अब दोनों ही टीमों को प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए एक जीत की जरुरत है, और पिछले कई मैच से दोनों टीम हार रही हैं, लेकिन अब प्ले ऑफ से पहले दोनों ही टीम आमने सामने होने जा रही हैं, ऐसे में एक दिलचस्प और हाईवोल्टेज घमासान देखने को मिल सकता है, साथ ही सीजन-13 में प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली वो  दूसरी टीम कौन सी होगी आज उसका फैसला हो जाएगा, मुंबई पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

 

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज गेंदबाज सभी बुरी तरह से फ्लॉप थे टूर्नामेंट के शुरुआत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ियों ने गजब का उत्साह और जोश दिखाया और दनादन जीत दर्ज करके पॉइंट टेबल में लगातार टॉप पोजीशन पर बने रहे लेकिन पिछले चार मैच से लगातार मिल रही हार ने दिल्ली कैपिटल्स कि अब मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स पिछले चार मुकाबलों से लगातार हारती आ रही है जिसमें टीम के बल्लेबाज गेंदबाज सभी फेल हो रहे हैं ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ से पहले अपने आखिरी मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी।

 

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू 

बात रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की करें तो ये टीम भी शुरुआत में तो बेहतर खेल दिखाने में कामयाब रही,  लेकिन इसके बाद पिछले तीन मुकाबले से इस टीम को भी शिकस्त मिल रही है पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच विकेट से हराया था और इस टीम को भी क्वालीफाई करने के लिए एक जीत की जरूरत है।

ऐसे में अब प्ले ऑफ से पहले अपने आखिरी मुकाबले में कप्तान कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु भी हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी मतलब मुकाबला दिलचस्प है, आज आईपीएल सीजन-13 की दूसरी क्वालीफायर टीम भी मिल जाएगी आखिर वह कौन सी दूसरी टीम है जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है।